न सड़क बनी और न बना आवा खड्ड पर पुल

By: Apr 17th, 2018 12:05 am

पंचरुखी —आजादी के 71 वर्ष बीत जाने के बाद भी एक गांव आज भी सड़क सुविधा से नहीं जुड़ पाया है। आज तक सरकारें गांव की खड्ड में पुल नहीं बना पाई हैं। हालांकि यहां लोगों ने खड्ड में अस्थायी पुल बना लिया, जो मात्र बरसात तक ही रहेगा। बात उपमंडल पालमपुर की पंचायत नैन के गांव नैन की है। यहां सड़क की लकीर तो बनी है और गांव को बनूरी से जोड़ने के लिए आवा खड्ड में आज तक पुल नहीं बन पाया। हालांकि 58 वर्ष पहले 1960 में एक पैदल पुल बनाया गया था, जो खस्ता हाल में है और ढहने की कगार पर है। बरसात के दिनों जान-जोखिम में डालकर लोग पुल आर-पार करना पड़ता है। लोगों को बीमारी की अवस्था में आज भी पालकी के सहारे सड़क तक लाए जाते हैं। यही नहीं, गांव के लिए बनी पैदल पुलिया दयनीय स्थिति में है और हर पल हादसे को न्योता दे रही है। बरसात के दिनों में खड्ड का पानी इस पुल से गुजरता है और लोग जान-जोखिम में डालते हैं या फिर तीन से चार किलोमीटर पैदल धरमन बस पकड़ने को मजबूर हैं। इस सड़क के बनने से पंचायत के तीन गांवों के हजारों लोग बनूरी से जुड़ जाएंगे। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि जल्द पुल व सड़क सुविधा दी जाए, ताकि समस्या का समाधान हो सके।  पिछले वर्ष  पूर्व  विधायक व विधानसभा अध्यक्ष बृज बिहारी बुटेल ने  कहा था कि उक्त गांव के सड़क नाबार्ड के तहत डाली है व पैसा मिलते ही कार्य शुरू हो जाएगा, लेकिन सरकार चली गई, पर पैसा नहीं आया, जबकि लोगों ने यहां पत्थर व लकडि़यां व बजरी डालकर अस्थायी पुल बनाकर सरकार के विकास के दावों की पोल खोलता है।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App