पंडोह डैम में बढ़ा जलस्तर, अलर्ट जारी

By: Apr 27th, 2018 12:07 am

पंडोह — पंडोह डैम के जलस्तर में लगातार इजाफा हो रहा है। इस बात को लेकर बीबीएमबी ने अलर्ट जारी कर दिया है। बीबीएमबी के कार्यकारी अधिशाषी अभियंता राजेश हांडा ने बताया कि पहाड़ों पर बर्फ  तेजी से पिघल रही है और इस कारण डैम के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।  जलस्तर अधिक हो जाने पर कभी भी डैम से पानी छोड़ा जा सकता है।  ब्यास नदी के किनारे आने वाले सभी इलाकों में प्रशासन और पंचायत प्रतिनिधियों को सूचित कर दिया गया है। बीबीएमबी प्रबंधन ने ब्यास नदी के तट पर रह रहे लोगों से एहतियात बरतने को कहा है और नदी के किनारे न जाने का आह्वान किया है। वहीं, बाहर से आने वाले पर्यटकों को भी नदी से दूर रहने की हिदायत दी गई है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App