पहले बजट सत्र में जयराम सरकार पास

By: Apr 6th, 2018 12:07 am

विश्लेषण : सीएम ने पूरे सत्र में हावी नहीं होने दिया विपक्ष, साथियों का भरपूर साथ

शिमला— जयराम सरकार का पहला बजट सत्र गुरुवार को समाप्त हो गया। बजट सत्र के दौरान जहां पूरे सदन का माहौल पहले से बदला हुआ नजर आया, वहीं युवा जोश के साथ अनुभव भी खूब दिखा। सालों बाद हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की तस्वीर बदली हुई नजर आ रही थी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने पहले बजट सत्र में जहां विपक्ष को सरकार पर हावी होने का कोई मौका नहीं दिया, वहीं अपने अनुभव से विपक्ष को रणनीतिक तरीके से दबाए रखा। विपक्षी दल कांग्रेस के पास भी युवा नेतृत्व था, जिसके दम पर कुछ महत्त्वपूर्ण मुद्दों को उठाने की कोशिश की गई, मगर जयराम ठाकुर ने विपक्ष को हावी होने का मौका नहीं दिया। उनका साथ सत्तापक्ष के मंत्रियों व विधायकों ने भी खूब दिया। कहीं ऐसा नहीं लगा कि नियमों की परिधि को दरकिनार किया जा रहा है, जिसका श्रेय विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल के बेहतर संचालन को जाता है। नियमों की परिधि में रह कर पूरा बजट सत्र चला, जिसमें सत्तापक्ष व खासकर विपक्ष को बोलने का खुला मौका मिला। सदन में वरिष्ठ नेताओं ने खुलकर अपनी बात रखी, जिसमें युवा विधायक भी पीछे नहीं रहे। कांग्रेस व भाजपा दोनों ओर के युवा विधायकों ने भी अपने क्षेत्र के मुद्दों को उठाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। यहां तक कि महत्त्वपूर्ण चर्चाओं के दौरान भी युवा विधायक बोले और तर्कसंगत बात पर उनकी वरिष्ठ विधायकों ने पीठ भी थपथपाई। बजट सत्र की कार्यवाही का विश्लेषण करें तो फिलहाल सरकार के तीन महीनों के कार्य यहां विपक्ष के निशाने पर थे।  विपक्ष इस वजह से भी ज्यादा हमला नहीं बोल सका, क्योंकि अभी उनकी सरकार के कार्यकाल का लेखा-जोखा ही सदन में नई सरकार दे रही  थी। लिहाजा इस मामले में वे खुद ही घिरते नजर आए। सत्तापक्ष की ओर से मंत्रियों ने पूर्व सरकार की कारगुजारियों को जमकर उजागर किया, जिस पर भी विपक्ष कुछ डिफेंसिव दिखा।

17 बैठकें; 849 सवाल, आठ विधेयक पारित

बजट सत्र में कुल 17 बैठकें आयोजित की गईं, जिनमें 720 तारांकित सवाल और 129 अतारांकित सवाल शामिल थे। इस दौरान सदन में नियम-62 के तहत छह विषय लाए गए। वहीं नियम 130 का एक प्रस्ताव भी था, जबकि आठ सरकारी विधेयक भी इस कार्यवाही के दौरान पेश व पारित किए गए। इनके अलावा नियम 324 के चार विषय लगाए गए थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App