पानी बचाओ प्रचार पर खरा नहीं उतर रहा विभाग

By: Apr 28th, 2018 12:05 am

 नाहन —सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला मुख्यालय नाहन में पानी बचाओ अभियान को लेकर प्रचार-प्रसार तो किया गया है लेकिन खुद विभाग इस पर खरा नहीं उतर रहा है। विभागीय अधिकारियों द्वारा जो शहर में बांटे गए पंपलेट व प्रचार सामग्री में अधिकारियांे व कर्मचारियों के नंबर दिए गए हैं उनमंे से कोई भी अधिकारी फोन उठाने की जहमत नहीं करता है। जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय नाहन मंे गत दिनांे उपायुक्त की अध्यक्षा में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि शहर मंे पानी बचाओ अभियान शुरू किया जाए, ताकि जहां भी पानी व्यर्थ बह रहा है उसकी लोग तुरंत शिकायत करें। विभाग द्वारा जो पंपलेट्स पानी बचाओ अभियान के शहर में बांटे गए हैं उनमें से एक भी अधिकारी व कर्मचारी फोन उठाने को राजी नहीं है। जानकारी के मुताबिक आईपीएच विभाग द्वारा पंपलेट में जिला मुख्यालय नाहन में निम्न अधिकारियों व कर्मचारियों के मोबाइल नंबर व लैंडलाइन नंबर दिए गए हैं। इनमें कनिष्ठ अभियंता 9418132557, 8894478555, सहायक अभियंता जिला मुख्यालय नाहन 9418457957 तथा लैंडलाइन नंबर 01702-222238 व 225937 आदि नंबरों पर जब भी फोन किया जाता है तो कोई भी फोन उठाने की जहमत नहीं करता। ऐसा ही बाकया शुक्रवार को देखने को आया जब चौगान मैदान के साथ मेडिकल कालेज भवन, कच्चा टैंक स्थित पुलिस चौकी तथा शहर के कई स्थानों पर सरकारी कार्यालयों व आवासों की टैंकियां ओवरफ्लो हो रही थी। लोगों द्वारा जब उपरोक्त नंबर पर फोन किए गए तो किसी ने भी फोन उठाने की जहमत नहीं की। फिर लोगों ने दिव्य हिमाचल से संपर्क साधा। दिव्य हिमाचल ने भी उपरोक्त सभी नंबरांे पर कॉल की, लेकिन किसी ने भी फोन रिसीव नहीं किया। केवल जिला मुख्यालय नाहन से करीब 40 किलोमीटर दूर बर्मापापड़ी सेक्शन मंे तैनात सहायक अभियंता ने फोन रिसीव किया। उधर, इस बारे में जब अधीक्षण अभियंता आईपीएच एसके धीमान से बात की गई तो उन्होंने कहा कि लोगांे की शिकायत आई है। इस बारे में संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियांे से जबावतलब  किया जाएगा।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App