पेंटिंग कंपीटीशन में कमाक्षी ने झटका पहला स्थान

By: Apr 21st, 2018 12:09 am

चंबा  —जिला अग्निशमन सप्ताह का शुक्रवार को विधिवत तरीके से समापन हो गया। समापन मौके पर अग्निशमन केंद्र में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रिटायर्ड अग्निशमन अधिकारी कैलाशो राम ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई। कार्यक्रम के दौरान मुख्यातिथि ने गुरुवार को आयोजित निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता छात्रों को नकद पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में होली हिमालयन स्कूल की कमाक्षी ने पहला, जेएनवी की कल्पना ने दूसरा और महर्षि दयानंद आदर्श विद्यालय की कल्पना शर्मा ने तीसरा स्थान पाया। निबंध लेखन में गर्ल्ज स्कूल की रिया ठाकुर पहले, ब्वायज स्कूल के कार्तिक दूसरे और भावना तीसरे स्थान पर रही। इससे पहले अग्निशमन सप्ताह के अंतिम दिन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजनगर में मॉक ड्रिल का आयोजन भी किया गया। अग्निशमन केंद्र के स्टाफ ने मॉक ड्रिल के जरिए छात्रों को आग लगने की घटनाओं के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों व बचाव के बारे में बताया।  जिला अग्निशमन केंद्र के प्रभारी कुबज सिंह ने बताया कि 14 से 20 अप्रैल तक चले अग्निशमन सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों व उद्योग केंद्रां में माक ड्रिल आयोजित की गई। इस मौके पर सुफल राम, लेखराज, जरनैल सिंह, गृहरक्षक अनवर खान व चालक कमल सिंह मौजूद रहे।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App