प्रदेश में खुलेंगे दस रेजिडेंशियल स्कूल

By: Apr 27th, 2018 12:06 am

शिमला — राज्य सरकार प्रदेश के सरकारी शिक्षण संस्थानों में शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी। इसके लिए राज्य सरकार विद्यार्थियों को सर्वोत्तम शिक्षा प्रदान करने के लिए राज्य में दस आवासीय पाठशालाएं (रेजिडेंशियल स्कूल) खोलेंगी। इसके लिए मौजूदा बजट में 25 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गुरुवार को शिमला के सरस्वती विद्या मंदिर विकासनगर में 60 लाख रुपए की लागत से निर्मित चेतराम ज्ञान भवन के लोकार्पण अवसर पर कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में यह चिंता की बात है कि हमारी शिक्षा प्रणाली में हमारी संस्कृति और मूल्य कहीं न कहीं पीछे छूट रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि विद्या भारती ने देशभर में 25 हजार से अधिक शिक्षण संस्थान स्थापित किए हैं, जो 33 लाख से अधिक विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। भारत में मौजूदा शिक्षा प्रणाली लॉर्ड मैकोले द्वारा स्थापित की गई व्यवस्था पर आधारित है, क्योंकि अंग्रेज भारत में ऐसी शिक्षा प्रणाली चाहते थे, जिसमें सम्मान, संस्कृति व मूल्यों के लिए स्थान न हो और केवल व्यक्ति शिक्षित बने। आजादी के 72 वर्ष बाद भी हम यही शिक्षा प्रणाली ढो रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को हाल ही में घोषित बोर्ड परीक्षा परिणामों में बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई दी। प्रदेश शिक्षा समिति के संगठन सचिव राजेंद्र ने मुख्यमंत्री तथा अन्य का स्वागत किया। समिति के अध्यक्ष देवीरूप ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। स्कूली छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।

12वीं में चमकी दीपाली नवाजी

मुख्यमंत्री ने सरस्वती विद्या मंदिर बिलासपुर की कुमारी दीपाली को 12वीं की परीक्षा में दसवां स्थान हासिल करने के लिए सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए छात्र-छात्राओं को ऐच्छिक निधि से 31 हजार रुपए की घोषणा की। इस अवसर पर परिवहन व वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने चेत राम ज्ञान भवन के सुदृढ़ीकरण के लिए पांच लाख रुपए की घोषणा की। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, विधायक जेआर कटवाल, महापौर नगर निगम कुसुम सदरेट, आरएसएस प्रचारक संजीव सहित अन्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App