प्रभात नगर में बिखरे देवभूमि के रंग

By: Apr 10th, 2018 12:02 am

हिमाचल प्रांतीय सभा के 49वें सालाना कार्यक्रम में हिमाचली कलाकारों ने बांधा समां

 लुधियाना— हिमाचल प्रांतीय सभा की ओर से सभा के राष्ट्रीय प्रधान पवन शर्मा के नेतृत्व में प्रभात नगर के हिमाचल भवन में 49वें सालाना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें देवभूमि से पधारे कलाकारों ने वहां के रंग बिखेरे। हिमाचल प्रदेश के विधायक होशियार सिंह, विधायक सिमरजीत सिंह बैंस व कामेडियन के.दीप चीफ गेस्ट के तौर पर शामिल हुए। विधायक होशियार ने कहा कि हिमाचली लोग पंजाब आकर अपना कारोबार कर रहे हैं, परंतु उनको चाहिए कि वे अपनी जन्म भूमि के साथ हमेशा जुड़े रहें। उद्योगपति हिमाचल में भी अपने उद्योग लगाएं, जिससे हिमाचल की भी तरक्की हो सके। समागम के दौरान हिमाचल प्रदेश से विशेषतौर पर आए हिमाचली कलाकारों ने धार्मिक गीत पेश किए। कलाकारों ने हिमाचली गीत गाकर पंजाब में रहते हिमाचली लोगों और स्थानीय लोगों का दिल जीत लिया। विधायक ठाकुर होशियार सिंह ने अपनी ओर से सभा को हिमाचल भवन के निर्माण के लिए 51 हजार रुपए देने का ऐलान किया। इस दौरान स्थानीय विधायक बलविंदर सिंह बैंस ने हिमाचल निवासियों को इस समागम की बधाई दी। समागम के दौरान पंजाबी कलाकार के. दीप ने भी हाजिरी लगवा कर जगमोहन कौर को श्रद्धांजलि देते हुए शिवकुमार बटालवी की रचना ‘मैनु तेरा शबाब ले बैठा’ गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके काउंसलर सवरनदीप सिंह चाहल, पूर्व काउंसलर नरिंदर सिंह, यशवंत राणा, लिखित शर्मा, अशोक चौधरी, इंद्रजीत परमार, मनमोहन ठाकुर, राकेश कपूर, लोकेश ठाकुर, सुमित शर्मा, मनी राम ठाकुर, श्रवण राणा, अरुण ठाकुर, सतीश कुमार, राजिंदर कुमार, सुनील, राजिंदर वर्मा, भारत भूषण शर्मा, कर्म चंद शर्मा, मनोहर लाल शर्मा, कुलभूषण, शमशेर सिंह, करनैल मन्हास, अनिल शर्मा, भारत भूषण शशि, राज शर्मा, आनंद मिश्रा, राजिंदर शर्मा, डा. निर्मल नैयर, प्रदीप परमार व दिनेश के अलावा बड़ी संख्या में हिमाचली उपस्थित थे।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App