बघाट बैंक पर भाजपाई काबिज

By: Apr 27th, 2018 12:07 am

सोलन – दि बघाट अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक सोलन के अध्यक्ष पद पर पवन गुप्ता व उपाध्यक्ष पद पर धर्मेंद्र ठाकुर की गुरुवार को ताजपोशी हो गई। दोनों पद पर अब भाजपा का कब्जा हो गया है तथा प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होने के बाद कांग्रेस के नेताओं से यह हॉट सीट छिन गई है। इन दोनों पदों पर बुधवार को एक नाटकीय घटनाक्रम का पटाक्षेप हुआ। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि जोगिंद्रा सहाकारी बैंक के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के फैसले के उपरांत ही बघाट बैंक के चुनाव होंगे। किंतु रातोंरात भाजपा व कांग्रेस के भीतर ऐसी खिचड़ी पकी कि इन पदों पर न सिर्फ सहमति बन गई, बल्कि कांग्रेस अध्यक्ष ने स्वयं ही अपना त्याग पत्र सौंप दिया। दि बघाट अर्बन सहकारी बैंक का सालाना टर्नओवर 600 करोड़ के आसपास पहुंच चुका है। सोलन अर्बन से शुरू हुए बैंक की जडे़ं अब परवाणू, बद्दी, कुनिहार, ऊना, नाहन, कांगड़ा, शिमला इत्यादि कई जिलों में फैल चुकी हैं। कुल ग्यारह ब्रांच के माध्यम से संचालित यह बैंक भारतीय रिजर्व बैंक के नियमों के अनुसार कार्य कर रहा है। बैंक की विभिन्न शाखाओं में कुल 184 अधिकारी व कर्मचारी इस समय कार्यरत हैं। बैंक का पूरा संचालन निदेशक मंडल द्वारा किया जाता है। बघाट बैंक के कुल नौ निदेशक हैं तथा इनमें से सात जोन में से सात निदेशक निर्वाचित होकर आते हैं। दो निदेशक सदस्यों को सरकार द्वारा नामित किया जाता है। वर्तमान निदेशक मंडल में चार सदस्य कांग्रेस समर्थित व तीन सदस्य भाजपा समर्थित चुन कर आए थे। कांग्रेस शासनकाल के खत्म होते ही भाजपा सरकार ने पुराने कांग्रेस सदस्यों की सदस्यता रद्द करके अपनी पार्टी के अमर दीप पांजा व पूजा हांडा को निदेशक मंडल का सदस्य मनोनीत कर दिया। इस तरह आंकड़ों के खेल में भाजपा के पांच व कांग्रेस के चार सदस्य हो गए। कांग्रेस समर्थित बैंक के अध्यक्ष अरुण शर्मा ने बुधवार को अचानक अपना इस्तीफा दे दिया तथा बघाट बैंक के अध्यक्ष पद पर पवन गुप्ता व उपाध्यक्ष पद पर धर्मेंद्र ठाकुर को निर्वाचित घोषित किया गया।

पवन गुप्ता की तीसरी बार ताजपोशी

पवन गुप्ता बघाट बैंक के तीसरी बार अध्यक्ष पद की सीट पर बैठे हैं। इससे पूर्व वह वर्ष 2000, 2010 में भी इसी पद पर अपनी सेवाएं प्रदान कर चुके हैं। अध्यक्ष बनने के बाद पवन गुप्ता ने कहा कि उनकी प्राथमिकताएं रहेंगी कि बैंक की शाखाओं का विस्तार करने के साथ-साथ ग्राहकों को और अधिक बेहतर सुविधाएं प्राप्त हों।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App