बांदल-गुसान सड़क के भूमि पूजन घेरे सांसद

By: Apr 23rd, 2018 12:05 am

 नौहराधार —26 अप्रैल को सांसद वीरेंद्र कश्यप द्वारा बांदल-लानाचेता-गुसान सड़क के भूमि पूजन पर रेणुकाजी विधायक विनय कुमार ने सवालिया निशान खड़े किए हैं। उन्होंने जारी बयान में बताया कि इस सड़क के लिए बजट प्रावधान तथा प्राकलन स्वीकृति कांग्रेस कार्यकाल में हुई है तथा सारा कार्य कांग्रेस सरकार में हुआ है और इस समय टेंडर की प्रक्रिया इस सड़क की हुई है अभी तक अवार्ड नहीं हुआ है। हैरानी की बात है कि काम अभी अवार्ड नहीं हुआ है तो पूजन का क्या औचित्य है। पूजन किस लिए किया जा रहा है। ऐसा पहली बार हो रहा है कि बिना काम अवार्ड के तथा बिना काम शुरू किए ही भूमि पूजन करवाया जा रहा है। विधायक विनय कुमार ने आरोप लगाया है कि सांसद को तो नाबार्ड द्वारा स्वीकृत सड़कों के शिलान्यास, उद्घाटन व भूमि पूजन करने का कोई अधिकार नहीं है। यह सब सांसद के कार्यक्षेत्र में नहीं आता है। इन्होंने कहा कि आज तक सांसद महोदय साढ़े चार साल तक खामोश रहे इन्हें आज रेणुका की याद आई है। विधायक विनय कुमार ने कहा कि इस सड़क के लिए कांग्रेस कार्यकाल में 7.25 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं तथा टेंडर की प्रक्रिया भी कांग्रेस कार्यकाल में हुई है। इसी तरह उन्होंने खूड़ द्राबिल-कोटियों सड़क का उद्घाटन किया जा रहा है। इस मार्ग के उद्घाटन पर भी विनय कुमार ने सवाल खड़ेकिए हैं। उधर, लोक निर्माण विभाग संगड़ाह मंडल के अधिशाषी अभियंता केएल चौधरी ने बताया कि इस सड़क की लंबाई 11.6 किलोमीटर बनती है। अक्तूबर, 2017 में इस सड़क की स्वीकृति नाबार्ड से मिली थी। इसकी कुल लागत 7.28 करोड़ रुपए है। टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। मात्र कार्य अबार्ड होना शेष बचा है। यह कार्य एचएस इंजीनियर गु्रप चंडीगढ़ का लोयस्ट टेंडर है। इस सड़क के निर्माण के लिए विभाग के पास इस वर्ष दो करोड़ रुपए की पहली किस्त नाबार्ड से आ चुकी है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App