बालीकोटी के विकास को 17 करोड़

By: Apr 25th, 2018 12:10 am

शिलाई  —केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने सभी लोगों से स्वच्छता की आदत को जीवन शैली में उतारने का आह्वान करते हुए स्वच्छ भारत के निर्माण के लिए अभियान में सक्रिय भागीदारी का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत की मुहिम स्वस्थ भारत के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करेगी।  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मंगलवार को ग्राम स्वराज्य अभियान के तहत शिलाई विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बालीकोटी में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करते हुए संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने ग्राम स्वराज्य अभियान की विशेष पहल शुरू की। इस दौरान जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में राजनीतिक सोच में बदलाव के साथ ही सामाजिक सोच में भी व्यापक सकारात्मक बदलाव लाने के लिए कार्य कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने इसी प्रतिबद्धता से ग्राम स्वराज्य अभियान की विशेष पहल शुरू की है। इसके तहत विकास की दृष्टि से विशेष मदद एवं प्रयास की जरूरत वाले देश भर के 115 जिलों एवं 21058 गांवों में एक पखवाड़े तक विशेष मुहिम चलाकर केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं तथा कार्यक्रमों से वंचित रह गए सभी लोगों को इनके दायरे में लाकर लाभान्वित किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 14 अप्रैल से आरंभ यह अभियान पांच मई तक चलेगा। उन्होंने कहा कि सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत बालीकोटी पंचायत में इस वर्ष 17 करोड़ से विकसित किया जाएगा। अगले एक वर्ष में पंचायत को सफाई युक्त किया जाएगा। हर गांव को सड़क से जोड़ा जाएगा।  स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि महत्त्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना के तहत जिसे लोग मोदी केयर के रूप में भी जानते हैं प्रत्येक परिवार को प्रतिवर्ष इलाज के लिए पांच लाख रुपए तक का बीमा कवर मिलेगा। इस दौरान उन्होंने उज्ज्वला योजना के तहत मानल पंचायत की महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन भी वितरित किए। इससे पहले शिलाई में बहुउद्देश्यीय शल्य चिकित्सा शिविर का उद्घाटन किया। इससे पहले पूर्व विधायक शिलाई बलदेव तोमर ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और बालीकोटी पंचायत के समग्र विकास के लिए 17 करोड़ की राशि स्वीकृत करने के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बलदेव तोमर और स्थानीय पंचायत प्रधान बीजा राम राणा द्वारा केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा को सिरमौरी लोईया, टोपी और डांगरा प्रदान करके सम्मानित किया गया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल, सांसद वीरेंद्र कश्यप, विधायक पांवटा सुखराम चौधरी, विधायक पच्छाद सुरेश कश्यप, भाजपा प्रदेश महामंत्री चंद्रमोहन ठाकुर, खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गुलेरिया, किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बलदेव भंडारी, उपायुक्त सिरमौर ललित जैन सहित कई गणमान्य व्यक्ति और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App