बेहतर रिजल्ट…सरकारी स्कूलों की बल्ले-बल्ले

By: Apr 26th, 2018 12:05 am

धर्मशाला —हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ ने बोर्ड द्वारा घोषित जमा दो के परीक्षा परिणामों में सरकारी स्कूलों के बहुत ही सराहनीय प्रदर्शन पर अध्यापक वर्ग को बधाई दी है। संघ के पदाधिकारियों ने हर्ष प्रकट करते हुए प्रदेश के समस्त सरकारी स्कूलों में तैनात मेहनती और कुशल अध्यापकों व उनके सम्मान प्रकट किया है।  हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान ने बताया है कि 12वीं कक्षा के इस परिणाम ने प्रदेश में सरकारी स्कूलों की एक सकारात्मक तस्वीर पेश की है और समाज में एक संदेश दिया है कि सरकारी विद्यालय आज भी अपनी महत्ता और प्रासंगिकता बनाए रखे हैं। उन्होंने बताया कि इस परिणाम में तीनों संकायों में प्रथम स्थानों पर आकर सरकारी स्कूलों के बच्चों ने अपना लोहा मनवाया है। सांइस संकाय में पहले दस स्थानों में से पहले चार स्थानों पर सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों ने डंका बजाया है और कला संकाय में पहले दस स्थानों में आए 17 विद्यार्थियों में से 12 विद्यार्थी सरकारी विद्यालयों के हैं और वाणिज्य संकाय में पहले दस स्थानों में आए 23 विद्यार्थियों में से 12 विद्यार्थी सरकारी विद्यालयों के हैं। उधर, संघ के राज्य प्रेस सचिव संजय चौधरी तथा जिला कांगड़ा इकाई के अध्यक्ष नरेंद्र धीमान ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा है कि हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ को पूरा विश्वास है कि अभिभावक अपने बच्चों को सरकारी विद्यालयों में दाखिल करवाने को प्रेरित जरूर होंगे और सरकारी विद्यालयों में दी जाने वाली प्रभावी व उपयोगी शिक्षा का फायदा उठाएंगे। सरकारी विद्यालयों में कम खर्च या यूं कहें कि निःशुल्क शिक्षा के साथ साथ खेलकूद , सर्वशिक्षा अभियान, मुफ्त वर्दी,  एनसीसी , एनएसएस जैसी गतिविधियां संचालित की जाती हैं, जो कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी है संघ सरकार से मांग करता है कि सरकारी विद्यालयों को ज्यादा बेहतर और सुदृढ़ बनाने हेतु संघ द्वारा सुझाए उपाय करें। इसमें सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में प्री- प्राइमरी शिक्षा शुरू करना, प्राथमिक शिक्षा में अंग्रेजी माध्यम शुरू करना,  प्रदेश में प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की अधिसूचना को मूल रूप से लागू करना, शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से निवृत्त करना शामिल है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App