भरमौर में बदल गया मौसम…लौट आई ठंड

By: Apr 4th, 2018 12:05 am

भरमौर – जनजातीय उपमंडल भरमौर में मंगलवार को मौसम ने फिर करवट बदल ली और आसमान से राहत की बौछार हुई। इससे यहां पर फिर से ठंड लौट आई है। मौसम के अचानक रुख बदलने से बागबानों की चिंताएं बढ़ गई हैं। चूंकि इस समय अगर यहां पर ओले बरसते हैं तो सेब की फसल को भारी नुकसान हो जाएगा। बहरहाल, मंगलवार को बारिश से दिन के समय यहां पड़ रही गर्मी से राहत जरूर मिली है। उल्लेखनीय है कि मौसम विभाग ने भी मंगलवार से मौसम के करवट बदलने का पूर्वानुमान लगाया था।  दोपहर को भरमौर उपमंडल में मौसम में एकाएक ही बदलाव आ गया। हालांकि मंगलवार सुबह समूचे उपमंडल में चटक धूप खिली और दोपहर बाद अचानक आसमान में बादलों के डेरा जमाने के साथ ही बारिश शुरू हो गई। साथ ही पहाड़ों की चोटियों पर हल्का हिमपात भी हुआ है। जाहिर है कि पिछले कई दिनों से बारिश न होने के चलते जनजातीय उपमंडल भरमौर में गर्मी पड़ रही थी। बारिश के बाद हालात यह हैं कि लोग गर्म कपड़ों में लिपट गए हैं और ठंड बढ़ गई है। उधर, मौजूदा समय में क्षेत्र में सेब पर फ्लावरिंग का दौर शुरू हो चुका है। लिहाजा ऐसे वक्त पर मौसम के बदलने के चलते बागबानों की चिंताएं यहां पर बढ गई है। इस वक्त पर अगर यहां पर ओलावृष्टि होती है तो इससे सेब की सेटिंग खराब हो जाएगी और फसल पर असर पड़ेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App