भेडू महादेव छिंज मेले का आगाज

By: Apr 15th, 2018 12:10 am

डरोह —भेडू महादेव छिंज मेले का शुभारंभ  स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने किया। इस अवसर पर मेला कमेटी ने स्मृति चिन्ह भेंट कर व पगड़ी पहनाकर स्वास्थ्य मंत्री को सम्मानित किया।   अपने संबोधन में विपिन परमार ने सर्वप्रथम मेला कमेटी का धन्यवाद किया व मेले के आयोजन हेतु बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्राचीन शिव महादेव मंदिर भेडू के सौंदर्यीकरण हेतु 15 लाख रुपए टूरिज्म विभाग से मंजूर कर लिए हैं और जल्दी ही मंदिर के सौंदर्यीकरण का काम शुरू हो जाएगा।  स्वास्थ्य मंत्री ने मेला कमेटी को 11 हजार रुपए दिए और साथ ही मेले के मैदान को संवारने के लिए भी हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया।  इस मौके पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हिमांशु मिश्रा,  भाजपा मंडल अध्यक्ष देश राज शर्मा, डीएसपी विकास धीमान, एसडीएम पालमपुर पंकज शर्मा, बीडीओ सिकंदर, मेला कमेटी अध्यक्ष मोनी राम, ग्राम पंचायत मरहूं की  पूर्व मीनाक्षी नाग, हितेश नाग, बक्शी चंद, दीपक नाग, एसडीओ आईपीएच अश्वनी शर्मा,  एसडीओ लोक निर्माण विभाग विनीत शर्मा,  ग्राम पंचायत उपप्रधान चंद्र किशोर, रविंद्र मल्लू व आईपीएच  के जेई सागर सोनी  सुशील नाग आदि मौजूद रहे।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App