मंडी में गेहूं खरीद कार्यों का लिया जायजा

By: Apr 4th, 2018 12:02 am

यमुनानगर— जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता नियंत्रक सुरेंद्र कुमार ने जिला यमुनानगर की जगाधरी मंडी में गेहूं खरीद की तैयारियों का जायजा लिया। जिसमें जगाधरी अनाज मंडी में गेहूं खरीद की सभी तैयारियां संतोषजनक पाई। खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक द्वारा सचिव मार्किट कमेटी जगाधरी मोहित बेरी एवं जगाधरी मंडी आढतियां एसोसिएशन के साथ गेहूं खरीद के सम्बंध में बैठक की गई। बैठक में सचिव मार्किट कमेटी द्वारा बताया गया कि जगाधरी मंडी में उनके द्वारा सभी मूलभूत सुविधाएं जैसे पीने के पानी एवं शौचालय की व्यवस्था कर दी गई है तथा मंडी में साफ सफाई का विशेष ध्यान भी सीजन के दौरान रखा जाएगा। इसके अतिरिक्तमंडी में उपस्थित आढतियों के साथ भी गेहूं खरीद सीजन में आने वाली समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वह अपने अनाज को पूर्णतया सुखाकर लाए ताकि उन्हे अच्छे गेहूं  के दाम मिल सके।  सरकार के माप दंडो अनुसार इसे साफ  करके लाए। इस बैठक में जगाधरी मंडी आढती ऐसोसिएशन के प्रधान संदीप कुमार, सुखदेव  मार्किट कमेटी के सदस्यों समेत कई किसान भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App