मिनर्वा में नहीं कोई कम, सब छात्रों में दम

By: Apr 27th, 2018 12:07 am

घुमारवीं – शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के घोषित दस जमा दो के वार्षिक परीक्षा परिणाम में मिनर्वा वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल घुमारवीं के स्टूडेंट टॉप पर रहे। स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की टॉप टेन मैरिट सूची में स्कूल की पांच छात्राओं ने स्थान हासिल किया, जबकि स्कूल के 53 स्टूडेंट्स ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक तथा 153 ने 80 फीसदी से ज्यादा अंक लेकर सफलता के झंडे गाढ़े हैं। जमा दो में स्कूल के स्टूडेंट्स की बेहतरीन परफार्मेंस से गदगद स्कूल प्रबंधन ने गुरुवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें अव्वल स्थान हासिल करने वाले बच्चों को इनाम देकर पुरस्कृत किया गया। गौर रहे कि स्कूल की पांच बेटियों ने, जहां बोर्ड की टॉप टेन सूची में अपना नाम दर्ज करवाकर प्रदेश भर में डंका बजाया है। वहीं 53 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक तथा 153 स्टूडेंट्स ने 80 फीसदी से ज्यादा मार्क्स लेकर स्कूल का नाम चमकाया है। गुरुवार को आयोजित सम्मान समारोह में बच्चों सहित उनके अभिभावक स्कूल पहुंचे। प्रिंसीपल प्रवेश चंदेल ने सभी बच्चों को उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई दी। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए अभिभावकों व अध्यापकों को श्रेय दिया। चंदेल ने बताया कि स्कूल की पांच बेटियों ने प्रदेश भर में मैरिट सूची में दबदबा बनाया है। इनमें पलवी ने प्रदेश भर में छठा व स्कूल में पहला स्थान प्राप्त किया है। अकांक्षा ने प्रदेश में सातवां व स्कूल में दूसरा, अपराजिता सूद व लकिता खिडटा ने प्रदेश में आठवां व स्कूल में तीसरा तथा कनिका ने प्रदेश में नौवां स्थान व स्कूल में चौथा स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा 53 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, जिनमें मुस्कान ने 477, पारुल, रितिका व अमन ने 475। आंचल शर्मा ने 474, अनमोल सिंह, आशीष गर्ग, मानव ठाकुर व अलका ने 473। अक्षांत रतवान, योगेश कुमार ने 472। प्रिया व रिशव गुप्ता ने 471। स्वाति व पलक ने 470। अंकिता ने 469, श्रेया चंदेल व आर्यन ने 468, महिमा शर्मा ने 467, अपूर्वी ने 466। अक्षत शर्मा, हिमांशु वर्मा व ईशान ने 465। पलक, प्रतिभा ठाकुर व लक्ष्य भारद्वाज ने 463। अंकिता, सुनिधि ने 462। आंचल नेगी ने 461, दिव्यांशी, निधी नरैन व गौरव धीमान ने 460। प्रियांशी शर्मा ने 459, दीक्षा शर्मा ने 458, दिव्यांशी व रितेश ने 457। अक्षी शर्मा, श्रेया सूद कश्यप, अभिषेक व शुभम ने 456। दीक्षांत व प्रतीक कुमार ने 455। विवेक भारद्वाज ने 454, आकृति व आदिती ने 453। मुस्कान चैहान ने 451, शिवांगी ठाकुर व कुलदीप ने 450 अंक प्राप्त किए। इस मौके पर विनय शर्मा व राकेश चंदेल सहित बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App