मुख्यमंत्री का कुल्लू दौरा 28 से

By: Apr 27th, 2018 12:05 am

कुल्लू – मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 28 से 30 अप्रैल तक कुल्लू जिला के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त प्रवास कार्यक्रम के अनुसार जयराम ठाकुर 28 अप्रैल को सुबह 11 बजे कुल्लू जिला के प्रवेश द्वार बजौरा के निकट हाट के मेला मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 12 बजे वह शाड़ाबाई में 33-केवी विद्युत सब स्टेशन का उद्घाटन तथा रेरी मशगां उठाऊ सिंचाई योजना का शिलान्यास करेंगे। दोपहर बाद करीब ढाई बजे मुख्यमंत्री शमशी में ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क के सेंटर का शिलान्यास करने के पश्चात उठाऊ सिंचाई योजना पिरड़ी का भी शिलान्यास करेंगे। करीब तीन बजे मुख्यमंत्री कुल्लू पहुंचेंगे और सर्वप्रथम लाल चंद प्रार्थी कला केंद्र परिसर में पार्किंग का लोकार्पण करेंगे। क्षेत्रीय अस्पताल परिसर में 100 बिस्तरों के मातृ-शिशु ब्लॉक के शिलान्यास के साथ-साथ जयराम ठाकुर स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों को लांच करेंगे तथा इसके बाद रथ मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम करीब पांच बजे मुख्यमंत्री लगघाटी का रुख करेंगे। लगघाटी के गांव रोपड़ी में भी वह उठाऊ सिंचाई योजना का शिलान्यास करेंगे। शाम साढे़ सात बजे वह लाल चंद प्रार्थी कला केंद्र में पीपल जातर मेले का शुभारंभ करेंगे। 29 अप्रैल को भी मुख्यमंत्री दिन भर कई योजनाओं के शिलान्यास-उदघाटन करेंगे। सर्वप्रथम वह सुबह दस बजे बंदरोल में उठाऊ सिंचाई योजना बंदरोलए जिंदौड़, बबेली व सारी का नींव पत्थर रखेंगे और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रायसन के भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद साढे़ ग्यारह बजे मुख्यमंत्री कटराईं में 40वीं जूनियर बास्केटबाल चैंपियनशिप का शुभारंभ करेंगे।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App