युवाओं को प्रशिक्षित कर रहा हिमालयन इंस्टीच्यूट

By: Apr 3rd, 2018 12:05 am

नाहन  —आज के समय में हर आदमी को किसी न किसी स्किल में निपुर्ण होना चाहिए। यह बात हिमालयन गु्रप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीच्यूट कालाअंब में भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशला योजना के उदघाटन के अवसर पर बतौर मुख्यातिथि पहुंचे पुलिस अधीक्षक सिरमौर रोहित मालपानी ने कही। उन्होंने विद्यार्थियों से अपने छात्र जीवन का अनुभव शेयर किया और बताया कि उन्होंने कितनी मेहनत व संघर्ष कर सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि आपको अपना लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करनी चाहिए और तब तक मेहनत करते रहो जब तक सफलता आपके हाथ में नहीं हो। उन्होंने कहा कि दीनदयाल उपाध्यक्ष ग्रामीण कौशल योजना उन युवाओं के लिए वरदान साबित है जो किसी कारणवश न तो उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं और न ही गरीबी के चलते कोई प्रशिक्षण प्राप्त कर पा रहे हों। उन्होंने कहा कि आप किसी भी ट्रेड को चुनो लेकिन उसमें मेहनत कर आगे बढ़ते रहो।   हिमालयन गु्रप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीच्यूट के गु्रप डायरेक्टर राकेश शर्मा ने विद्यार्थियों को भारत सरकार द्वारा शुरू की गई युवा रोजगार योजना के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत सभी ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब युवाओं को रोजगार प्रदान करवाया जाता है। इस अवसर पर हिमालयन गु्रप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीच्यूट के चेयरमैन रजनीश बंसल ने बताया कि भारत सरकार द्वारा एनएसडीसी के तहत कालाअंब में हिमालयन गु्रप को हिमालयन स्किल डिवलेपमेंट सेंटर दिया है। इस सेंटर को एनएसडीसी भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है जिसके तहत बिहार सरकार ने हिमालयन को दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत एक प्रोजेक्ट दिया है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App