वनों में आग का जनता को भी मैसेज

By: Apr 24th, 2018 12:03 am

स्वैच्छिक तौर पर योगदान देने वालों की लिस्ट तैयार

सुंदरनगर — वनों को आगजनी की घटनाओं से बचाने की दिशा में वन विभाग ने एक अनूठी पहल की है। जहां पहले विभागीय अधिकारियों और फील्ड स्टाफ के मोबाइल नंबर पर ही आगजनी की घटनाएं घटित होने का मैसेज आता था। इस दिशा में वन विभाग ने अब आम जनता की सहभागिता भी सुनिश्चित कर दी है। जो लोग स्वैच्छिक तौर से वन विभाग की इस मुहिम में शामिल हुए हैं या फिर होने वाले हैं। उनको वनों में आगजनी की घटनाओं का मैसेज हैडक्वार्टर एफएसआई हैदराबाद से सेटेलाइट के माध्यम से आएगा।  इस मुहिम में शामिल होने वाले लोगों का मोबाइल नंबर भी विभागीय एवं फील्ड स्टाफ समेत हैडक्वार्टर को भेज दिया है, ताकि संबंधित फील्ड के लोग विभाग के स्टाफ के पहुंचने से पहले ही आगजनी की घटना पर समय रहते काबू पा सकें और कोई बड़ी घटना घटित होने पर भी अंकुश लग सके। वहीं फायर सीजन 15 अप्रैल से शुरू  हो गया है। इस बात को मद्देनजर रखते हुए वन विभाग ने तीन माह के लिए सभी की छुट्टियां रद्द कर दी है। वन मंडल स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित कर दिए गए हैं। वहां पर एसीएफ रैंक के आला अधिकारी की तैनाती की गई है। उधर, सुकेत वन मंडलाधिकारी सुमित भारद्वाज का कहना है कि आम जनता को भी सेटेलाइट के माध्यम से संबंधित क्षेत्रों में आगजनी की घटनाएं होने पर मैसेज के जरिए सूचनाएं मिलेगी। अब विभागीय अधिकारियों की लिस्ट में स्वैच्छिक तौर पर इस मुहिम में जनता की सहभागिता को भी शामिल करना सुनिश्चित कर दिया है, जिससे इस पहल के सार्थक परिणाम सामने आएंगे।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App