सड़क समस्या पर जेई से मिला प्रतिनिधिमंडल

By: Apr 15th, 2018 12:05 am

नालागढ़ —नालागढ़-रामशहर मार्ग से शीतला माता चौक से निकलने वाली फ्रेंडज कालोनी की विवादों में रही सड़क को लेकर कालोनी के लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल परिषद के जेई शरीफ मोहम्मद, वार्ड एक व सात के पार्षद महेश गौतम, सरोज शर्मा से मिला और उनसे इस सड़क का काम जल्द व सही ढंग से करवाने की पूरजोर मांग की है। प्रतिनिधिमंडल का कहना है कि इस सड़क की धूल मिट्टी से लोग परेशान हो गए है और इस सड़क का कार्य शीघ्र अतिशीघ्र शुरू करवाया जाए और इसकी गुणवत्ता का भी पूरा ध्यान रखा जाए। बता दें कि फ्रेंडज कालोनी की विवादों में रही सड़क का मुआयना एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने स्वयं किया था और परिषद को इसे दोबारा दुरुस्त बनाने के निर्देश जारी किए थे। कालोनी के लोगों का कहना है कि वार्ड एक व सात के मध्य रामशहर मार्ग से चुहूवाल को यह फ्रेंडज कालोनी का मार्ग जाता है। उन्होंने कहा कि दो महीने पहले परिषद द्वारा इसका निर्माण करवाया गया है, लेकिन यह सड़क बनने के साथ ही टूटती जा रही है और जगह जगह पर गडढे पड़ गए है। । उन्होंने कहा कि आलम यह है कि कोलतार से बनी सड़क से इतना प्रदूषण नहीं था, लेकिन अब कंकरीट की सड़क से इतना प्रदूषण हो गया है कि लोगों का स्वास्थ्य भी धूल मिट्टी शरीर के भीतर जाने से खराब हो रहा है और लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे है। नगर परिषद के जेई शरीफ मोहम्मद ने कहा कि फ्रेंडज कालोनी सड़क का कार्य जल्द शुरू करवा दिया जाएगा और गुणवत्ता का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App