सन्नी को सौंपी ईएसआईसी पैरा मेडिकल संघ की कमान

By: Apr 16th, 2018 12:05 am

बद्दी —ईएसआईसी पैरा मेडिकल संघ के राष्ट्रीय अधिवेशन में केंद्र सरकार द्वारा लागू लेवर कोड का मुद्दा जोर-शोर से गूंजा। पैरा मेडिकल संघ के राष्ट्रीय सचिव किशन चंद और के मुथु वारेवरण महासचिव तमिलनाडु ने कहा कि ईएसआईए पीएफ को मर्ज करे राज्य सरकारों को सौंपने का फैसला मजदूर हित में नहीं है। पहले ही राज्य सरकार ईएसआईसी अस्पतालों को सही से चला नहीं पा रही हैं अगर ईएसआईसी और पीएफ भी राज्य सरकारों को दे दिया गया तो मजदूरों को कौन पूछेगा। सम्मेलन का शुभारंत डा. भीम राव अंबेडकर को पुष्प अर्पित कर किया गया। वहीं बैठक के दौरान ईएसआईसी पेरा मेडिकल संघ मॉडल अस्पताल काठा के सर्वसम्मति से हुए चुनाव में अध्यक्ष पद की कमान सन्नी को सौंपी गई। जबकि कमल शर्मा उपाध्यक्ष, लीना महासचिव, बालकृष्ण सह सचिव, सुमंत विश्वकर्ता को कोषाध्यक्ष व शिवांगी राजपूत,अचल को सहसचिव चुना गया। ईएसआईसी पैरा मेडिकल संघ बद्दी ने ऑल इंडिया ईएसआईसी मेडिकल इंप्लाइज फेडरेशन को मॉडल अस्पताल काठज्ञ में कर्मचारियों की कमी के चलते पंजीकृत कामगारों को पेश आ रही दिक्कतों से अवगत करवाया। बैठक में मॉडल अस्पताल में डाक्टरों की कमी, समय पर दवाइयां न मिलने, लेबर कोड का विरोध के अलावा अन्य कई ज्वलंत मुद्दे गूंजे। इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव किशन चंद के साथ काठा अस्पताल के साथ जनसंपर्क अधिकारी देवव्रत यादव, नवनियुक्त अध्यक्ष सन्नी, महासचिव लीना सुशील कुमार दास उपाध्यक्ष पूर्व जोन, आरपी रेड्डी उपाध्यक्ष साउथ जोन, नीरज कुमार समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App