सागर ने जीता रोपी दंगल

By: Apr 15th, 2018 12:05 am

 पद्धर —सुभाष युवक मंडल रोपी के सौजन्य से बैसाखी पर्व पर ग्राम पंचायत गवाली के लखदातापीर मंदिर रोपी के प्रांगण में छिंज मेले का आयोजन किया गया।  एक दिवसीय मेले में लगभग 50 के करीब स्थानीय और पड़ोसी राज्यों से आए पहलवानों में अखाड़े में जोर आजमाइश कर हजारों दर्शकों का मनोरंजन किया। रोपी  कुश्ती का दंगल इस बार हरियाणा के पहलवान सागर ने जीता। उनका फाइनल में रोचक मुकाबला उत्तर प्रदेश के पहलवान विकास के साथ हुआ। फाइनल रोचक मुकाबले में लंबे समय से चली जोर आजमाइश के बीच सागर पहलवान विकास को पटकनी देने में कामयाब रहे। डलाह पद्धर पंचायत के प्रधान केहर सिंह ठाकुर ने छिंज मेला में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। विजेता पहलवान को आठ हजार के नकद इनाम, माली और उपविजेता पहलवान को सात हजार के नकद इनाम से पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर पंचायत समिति के पूर्व उपाध्यक्ष परम देव यादव, युवक मंडल के प्रधान योगेश कुमार,  बुद्धि सिंह, नागेश कुमार, कुशल चंद,  हरनाम सिंह सहित मेला कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App