सिहुंता कालेज में पहाड़ी गानों पर धमाल

By: Apr 2nd, 2018 12:05 am

सिहुंता —डिग्री कालेज सिहुंता का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह रविवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में विधायक विक्रम जरयाल ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर विधिवत तरीके से समारोह का शुभारंभ किया। समारोह के दौरान कालेज के छात्रों ने हिंदी, पहाड़ी व पंजाबी गीतों पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर खूब समां बांधा। विधायक विक्रम जरयाल ने छात्रों को गुणात्मक व प्रतिस्पर्धात्मक शिक्षा देने के लिए कालेज प्रशासन की पीठ थपथपाई। उन्होंने कहा कि सिहुंता कालेज में रिक्त पडे़ पदों को जल्द ही भर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सिहुंता कालेज के नए भवन के उचित व सुरक्षित जगह निर्माण के लिए कमेटी के गठन की बात भी कही। विधायक ने गरनोटा से चंबा शिफ्ट किए ट्रेडों को गरनोटा में चलाने की बात कही। उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को इसके लिए ट्राइबल भवन सिहुंता को किराए पर लेने के आदेश भी जारी कर दिए। उन्होंने कहा कि सिकरीधार में सीमेंट कारखाने की स्थापना से काफी हद तक जिला से बेरोजगारी दूर हो जाएगी। इससे पहले कालेज के प्राचार्य प्रो. विघासागर शर्मा की अगवाई में स्टाफ  ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। उन्होंने मुख्यातिथि को शॉल व टोपी पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित भी किया। उन्होंने कालेज की सालाना रिपोर्ट पेश करते हुए विभिन्न गतिविधियों में अर्जित उपलब्धियों का ब्यौरा भी पेश किया। बाद में मुख्यातिथि ने कालेज के मेधावी छात्रों को पुरस्कृत भी किया। इस मौके पर विधायक ने कालेज प्राचार्य की मांग पर पुस्तकालय के लिए एक लाख और सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करने वालों के लिए पचास हजार रुपए की राशि देने की घोषणा भी की। इस मौके पर एसडीएम भटियात बच्चन सिंह, नायब तहसीलदार देवेंद्र कुमार, सिहुंता पंचायत के प्रधान दिनेश कुमार, मोतला की रक्षा देवी, जोलना की पवना कुमारी व कामला के इंद्र सिंह, बृजलाल शर्मा, अविनाश महाजन, कुलभूषण उपमन्यु, सरजीवन महाजन, चुनीलाल, प्यारेलाल डोगरा, बलदेव सिंह, वीरभान, पूर्णचंद व महान सिंह चौहान के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी व छात्रों के अभिभावक मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App