सीएम के दौरे को मीटिंग

By: Apr 28th, 2018 12:05 am

 बीबीएन —एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने मुख्यमंत्री के पहली मई के दून के दौरे को लेकर बैठक का आयोजन किया, जिसमंे सभी विभागों के अधिकारिओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। एसडीएम ने कहा कि पहली मई को मुख्यमंत्री सुबह नौ बजे बरोटीवाला  पहुंचेंगे ,हेलिपैड के उद्घाटन के बाद वह बग्गुवाला नदी पुल का शिलान्यास करेंगे । उसके बाद दसोरामजरा पेय जल योजना का शिलान्यास व बद्दी बरोटीवाला मार्ग पर बाल्द नदी के अतिरिक्त पुल  का शिलान्यास करेंगे। इसके उपरांत चनालामजरा के लिए नदी पर पुल आधारशिला रखने के  बाद निमंत्रण पैलस में जनसभा को संबोधित करेंगे। सभी कार्यक्रमों के लिए एक एक अधिकारी को जिमेवारी दी गई है, उसके उपर सेक्टर ऑफिसर तैनात रहेंगे । सभी कार्यक्त्रम के स्थानों  पर विशेष प्रबंध किए गए हंै । बैठक में बीबीएनडीए के डिप्टी सीईओ राजीव, एएसपी एन के शर्मा,नायब तहसीलदार राज कुमार पोसवाल, लेबर आफिसर मनीष करोल,डा. राजीव वालिया,राकेश शर्मा, विवेक लखनपाल, महिंद्र जरयाल, विनोद ठाकुर सन्नी कौशल, शैलश कुमार,रमेश वर्मा, केडी जस्सल, दीपक ठाकुर, एचसी शर्मा, हरिदास, सत्य देव शर्मा,श्याम लाल, एसके अग्निहोत्री, एनके पुरी ,मनसा राम, अरुणा कश्यप,कांता धीमान, व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App