सीएम से मिलने फरियादियों का तांता

By: Apr 15th, 2018 12:10 am

पांवटा साहिब —प्रदेश के मुख्यमंत्री एक ओर जहां पांवटा विधानसभा क्षेत्र को करोड़ों के तोहफे दे रहे थे, वहीं उनके इंतजार में शाम से ही दर्जनों कर्मचारी संगठन और अन्य प्रतिनिधिमंडल उनसे मिलने के लिए यहां के लोनिवि विश्राम गृह परिसर में डटे हुए थे। शुक्रवार देर शाम को मुख्यमंत्री ने जनसमस्याएं सुननी थी। इसलिए रेस्ट हाउस के प्रांगण में फरियादियों का जमावड़ा लगा हुआ था। हालांकि मुख्यमंत्री का सवा छह बजे विश्राम गृह पहुंचने का कार्यक्रम था, लेकिन जगह-जगह शिलान्यास व उद्घाटन कार्यक्रम होेने के कारण वह रात करीब सवा नौ बजे पांवटा विश्राम गृह पहुंचे। उनके पहुंचते ही फरियादियों ने उन्हें घेर लिया और अपनी-अपनी समस्याएं बताने लगे। काफी मशक्कत के बाद व्यवस्था बनाई गई, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने देर रात तक सभी की समस्याएं सुनकर उनका समाधान करने का आश्वासन दिया। दिन भर के थकान वाले दौरे के बावजूद सीएम ने किसी को निराश नहीं किया और सभी की समस्याएं सुनी। जो कोई रह गया था उसकी समस्याएं शनिवार सुबह सुनी गई। इस दौरान मुख्यमंत्री से जहां तीन दर्जन के करीब कर्मचारी संगठन मिले, वहीं एक दर्जन से अधिक जनप्रतिनिधिमंडलों से भी उनसे मुलाकात कर अपनी व क्षेत्र की समस्याएं बताई। इस दौरान मुख्यमंत्री को कई कर्मचारी संगठनों ने सम्मानित भी किया। उनके मिलने वाले में एसएमसी टीचर्स एसोसिएशन, गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ, सीएंडवी अध्यापक संघ, पंजाबी टीचर्स एसोसिएशन, ग्रामीण रोजगार सेवक, संस्कृत अध्यापक संघ, उर्दू अध्यापक संघ, पीईटी एसोसिएशन, स्कूल प्रवक्ता संघ, पीटीएफ पांवटा, हिमाचल प्रदेश विज्ञानाध्यापक संघ, कम्प्यूटर टीचर एसोसिएशन, जूनियर अकाउंटेंट संघ, पंचायत सचिव संघ आदि समेत अनेकों कर्मचारी संगठन शामिल रहे। इसके अलावा श्री सनातन धर्म सभा पांवटा, चूड़ेश्वर सेवा समिति, किसान सभा पांवटा, राजपूत सभा पांवटा, सिरमौर बस आपरेटर यूनियन, सिरमौर ट्रक आपरेटर यूनियन समेत कई पंचायतों के प्रतिनिधिमंडलों ने उनसे मुलाकात कर अपनी समस्याएं उनके समक्ष रखी। मुख्यमंत्री ने सभी की समस्याओं को गौर से सुना और उनका समाधान करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी, सांसद वीरेंद्र कश्यप, पांवटा के विधायक सुखराम चौधरी समेत कई विभागों के अधिकारी और जनता मौजूद रही।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App