सुविधा, फसलों को बचाएगा एंटी हेलनेट

By: Apr 6th, 2018 12:05 am

कुल्लू – प्रदेश सरकार द्वारा सेब फसल को ओलावृष्टि से बचाने के लिए एंटी हेलनेट लगाने पर बागबानों को सबसिडी मुहैया करवाई जा रही है। सेब फसल को ओलावृष्टि से बचाने के लिए विभाग द्वारा बागबानों को 80 प्रतिशत सबसिडी प्रदान की जा रही है। विभागीय जानकारी के अनुसार विभाग द्वारा प्रति बागबान को करीब छह बीघा भूमि में एंटी हेलनेट लगाने पर सबसिडी का प्रावधान रखा गया है। इस सबसिडी के तहत बागबान अपनी सेब फसल को ओलावृष्टि से बचाने के लिए इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। उल्लेखनीय है कि जिला कुल्लू में अधिकतर बागबान सेब फसल पर निर्भर हैं और इसी से बागबान अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं, लेकिन गत कुछ सालों से जिला में ओलावृष्टि से बागबानों को नुकसान झेलना पड़ा है। ऐसे में जिला के बागबान अब सेब बागानों में एंटी हेलनेट लगाकर अपनी सेब फसल को ओलावृष्टि से होने वाले नुकसान से बचा रहे हैं। विभागीय जानकारी के अनुसार सेब बागीचों में लगने वाली एंटी हेलनेट (ओला अवरोधक जाली) का खर्चा पहले स्वयं बागबान को उठाना पडे़गा। उसके बाद बागबान को एंटी हेलनेट का बिल बनाकर एक फाइल विभाग के पास जमा करवानी होगी, जिसके बाद विभाग द्वारा बागबान को यह सबसिडी प्रदान की जाती है। सबसिडी के तहत बागबान को सरकार की ओर से 80 प्रतिशत सबसिडी मिलती है और 20 प्रतिशत खर्चा बागबान को स्वयं उठाना पड़ता है। बहरहाल, इन दिनों जिला कुल्लू के बागबान सेब बागीचों में एंटी हेलनेट लगाने में जुटे हुए हैं, ताकि सेब पेड़ों पर फ्लावरिंग सही हो और सेब की अच्छी पैदावार हो सके। जिला के प्रगतिशील बागबान दुष्यंत ठाकुर, प्रकाश चंद, तीर्थ राम, रमेश ठाकुर, हरि चंद सहित अन्य बागबानों का कहना है कि विभाग द्वारा ओलावृष्टि से सेब फसलों को बचाने के लिए एंटी हेलनेट लगाने पर सबसिडी मुहैया करवाई जा रही है, उसका वे भरपूर लाभ उठा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App