सोनालीका ने बेचे एक लाख ट्रैक्टर्स

By: Apr 6th, 2018 12:06 am

कंपनी ने एक साल में बनाया बिक्री का नया कीर्तिमान

चंडीगढ़— देश के सबसे युवा और कर्जमुक्त ट्रैक्टर्स ब्रांड सोनालीका इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड (आईटीएल) जिसने होशियारपुर में दुनिया का सबसे बड़ा एकीकृत ट्रैक्टर विनिर्माण संयंत्र बनाया है, 22 फीसदी वृद्धि के साथ कम ही समय में एक लाख ट्रैक्टर्स की उच्चतम वार्षिक बिक्री हासिल कर इतिहास रच दिया। कंपनी ने वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में 56 फीसदी मजबूत वृद्धि दर्ज की, जो उद्योग की वृद्धि दर से भी आगे है। मार्च में कंपनी ने 12791 ट्रैक्टरों की कुल बिक्री के साथ 80 फीसदी की जबरदस्त वृद्धि दर्ज की। यह सपना सच होने के बारे में रमन मित्तल, कार्यकारी निदेशक, सोनालीका आईटीएल ने कहा कि वित्त वर्ष 2013 में जब हमने 50853 ट्रैक्टर्स बेचे तब हमने वित्त वर्ष 2018 तक एक लाख बिक्री का मील का पत्थर हासिल करने का लक्ष्य तय किया था। इस सपने को हासिल करने के लिए हमने किसानों को केंद्र में रखा। हमने हर राज्य, हर प्रकार की मिट्टी की दशाओं ओर पडलिंग, ऑर्च्ड फार्मिंग, आलू की खेती, रोटावेटर, कल्टिवेटर और कई अन्य कार्यों के लिए उपयुक्त उत्पाद बनाने शुरू किए। यह एक साधारण उद्देश्य था, लेकिन इसके लिए एक जटिल समाधान है, इसका मतलब एक प्रतिस्पर्धी कीमत पर सबसे आधुनिक प्रौद्योगिकी के साथ 1000 से अधिक संस्करण होना है, जिसके परिणामस्वरूप 20-120 एचपी रैंज में सबसे व्यापक शृंखला कंपनी के पास उपलब्ध हो गई। हमारे उत्पाद मजबूत शोध और विनिर्माण इंजीनियरिंग के साथ बनाए  जाते हैं। इसे हासिल करने के लिए हमने सीआरडीआई और अन्य उपायों जैसी बड़ी विनिर्माण प्रौद्योगिकियों के लिए घरेलू क्षमताएं विकसित करने के लिए बड़े पैमाने पर निवेश किया है, जिसके लिए एक बड़ा विनिर्माण संयंत्र बनाने की जरूरत है, जहां सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता और कीमत के उत्पादों की व्यापक शृंखला तैयार की जाती है, ताकि मांग को पूरा किया जा सके। इसके परिणामस्वरूप दुनिया का सबसे बड़ा विनिर्माण संयंत्र तैयार हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App