सोलन को 33.55 करोड़ रुपए की सौगात

By: Apr 15th, 2018 12:09 am

सोलन —मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोलन के एकदिवसीय दौरे के दौरान दिल खोल कर सरकारी खजाना लुटाया है। सीएम ने विभिन्न योजनाओं के लिए 33.55 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है। इसके अलावा उन्होंने लंबे अर्से से चली आ रही क्षेत्रीय अस्पताल में डाक्टरों की मांग को भी पूरा किए जाने की घोषणा की है। सीएम ने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल डाक्टरों के दस पद  सृजित किए जाएंगे। मार्केट कमेटी सोलन में आयोजित जनसभा के दौरान उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि शामती-आंजी बाइपास का कार्य पूरा किए जाने के लिए पांच करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया जाएगा। इसी प्रकार गिरि पेयजल योजना के विस्तारीकरण के लिए भी दो करोड़ रुपए देने की घोषणा की गई। सकौड़ी पेयजल योजना के लिए 4.23 करोड़ रुपए, पाटी कोलियां पेयजल योजना के लिए 1.18 करोड़ रुपए देने की घोषणा की गई। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने कंडाघाट में डिग्री कालेज तो खोल दिया, लेकिन पर सुविधाएं मुहैया नहीं करवाई गई। कंडाघाट कालेज के लिए सीएम ने दो करोड़ रुपए देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि  कोठी-देवरा स्कूल के भवन निर्माण के लिए भी 3.50 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान आने वाले दिनों में करेगी।  इसी प्रकार चायल में बनने वाले 33 केवी सब-स्टेशन पर भी करीब 7.71 करोड़ रुपए का बजट खर्च होना है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि इस सब स्टेशन के लिए भी सरकार जल्द बजट मुहैया करवाने का प्रयास करेगी। सीएम ने कहा कि सोलन शहर में डा. भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इससे पूर्व विश्राम गृह सोलन में सीएम का स्थानीय लोगों ने स्वागत किया। सीएम द्वारा अपने एकदिवसीय दौरे के दौरान सोलन शहर में करीब बीस करोड़ रुपए से अधिक के शिलान्यास व उद्घाटन किए गए। सीएम ने करीब 23 लाख रुपए की लागत से निर्मित पार्क का शिलान्यास किया। इसके अलावा उन्होंने चंबाघाट में करीब 16 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले ट्रांसपोर्ट नगर का भी शिलान्यास किया। इसी प्रकार सीएम द्वारा सब्जी मंडी में आधुनिकरण के लिए तैयार की गई ई-नाम योजना पर भी दो करोड़ रुपए खर्च किए जाने की घोषणा की है। उन्होंने इस दौरान पुलिस लाइन सोलन में विजिलेंस थाना भवन की भी आधारशिला रखी है। जय राम ठाकुर ने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में दो करोड़ रुपए की लागत से मातृ-शिशु भवन स्थापित किया जाएगा, जबकि इससे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने भी सोलन शहर की समस्याओं से सीएम को अवगत करवाया।  इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी ने कहा कि सोलन नगर परिषद जल्द ही आरटीओ कार्यालय के लिए जमीन मुहैया करवाएगी। इसके लिए वह उपायुक्त सेलन व आरटीओ के साथ बैठक करेंगी।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App