104 कर्मियों ने किया खूनदान

By: Apr 25th, 2018 12:11 am

बीबीएन —एलिन एपलाएंसिस उद्योग में आयोजित रक्तदान शिविर में 104 उद्योग कर्मियों ने रक्त दान किया। एलिन ग्रुप द्वारा आयोजित आठवें रक्तदान शिविर का शुभारंभ उद्योग के एचआर हैड सुरिंद्र गोंदी ने किया। रोटरी क्लब चंड़ीगढ़ के सौजन्य से आयोजित इस रक्तदान शिविर में डा. रोली अग्रवाल की अगवाई में चिकित्सकों व अन्य क र्मियों ने अपनी सेवाएं दी। इस दौरान श्रम अधिकारी बद्दी मुनीष करोल ने भी विशेष तौर पर शिरकत की और रक्त दान कर सहयोग किया। यही नहीं शिविर में कृष पैकेजिंग उद्योग से भी 30 से ज्यादा उद्योग कर्मियों ने पहुंचकर रक्तदान किया। उद्योग प्रबंधन ने रक्तदाताओं को प्रोत्साहन के तौर पर सर्टिफिकेट व अन्य उपहार वितरित किए और अगर जताया। शिविर में बाबत जानकारी देते हुए एलिन उद्योग के एचआर हैड सुरिंद्र गोंदी ने रक्तदान को महादान करार देते हुए कहा कि हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई अनमोल जिंदगियों को बचाता है। उन्होंने बताया कि जीवनदायी रक्त को एकत्रित करने का एकमात्र उपाय रक्तदान ही है, मंगलवार को एलिन उद्योग परिसर में लगाए गए रक्तदान शिविर में 104 लोगों ने रक्तदान किया। रोटरी क्लब चंड़ीगढ़ से डा. रोली अग्रवाल ने कहा कि स्वस्थ लोगों द्वारा किए गए रक्तदान का उपयोग जरूरतमंद लोगों के लिए किया जाता है। नालागढ़ के बेलीखोल स्थित एलिन उद्योग के असिस्टेंट मैनेजर रोहित ने अपने संबोधन में कहा कि एलिन समूह अपने सामाजिक दायित्वों का हमेशा प्राथमिकता से निर्वहन करता रहा है और रक्तदान शिविरों सहित अन्य स्वास्थय जांच शिविरों का आयोजन कर उद्योग कर्मियों व उनके परिजनों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी मुफ्त चिक्तिसा जांच व उपचार सुविधा उपलब्ध करवा रहा है। इस अवसर पर दून वैली पब्लिक स्कूल के सीएमडी राजीव शर्मा सहित अन्य भी मौजूद रहे।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App