+2 का रिजल्ट आज या कल

By: Apr 24th, 2018 12:03 am

परिणाम तैयार; चल रही आखिरी जांच, आज पूरी नहीं हुई प्रक्रिया-तो कल आएगा नतीजा

धर्मशाला— प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड जमा दो का परीक्षा परिणाम मंगलवार को निकाल सकता है। परीक्षा परिणाम तैयार करने की अंतिम प्रक्रिया चल रही है। शिक्षा बोर्ड दसवीं और जमा दो का परीक्षा परिणाम पहले एक साथ निकालने की तैयारी में था, लेकिन अब दसवीं के छात्रों को इस माह के अंत तक इंतजार करना पड़ेगा, जबकि जमा दो के छात्र-छात्राओं को कभी भी खुशखबरी मिल सकती है। बोर्ड मंगलवार को परिणाम देने की तैयारी में है, यदि मंगलवार शाम तक प्रक्रिया पूरी नहीं हुई, तो बुधवार को परिणाम आ सकता है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जमा दो की वार्षिक परीक्षा का परिणाम लगभग तैयार कर दिया है। परीक्षा परिणाम को ऑनलाइन करने के लिए प्रक्रिया चल रही है। सभी छात्रों के पेपरों के नंबर ऑनलाइन डालने के बाद ही परिणाम तैयार होता है। ऐसे में बोर्ड कम से कम छात्रों का रिजल्ट आरएलए हो और छात्रों को जल्द राहत मिले, इस दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की जमा दो की परीक्षाओं में इस बार दो लाख 32 हजार छात्रों ने भाग लिया था।  प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव हरीश गज्जू का कहना है कि शिक्षा बोर्ड जमा दो का परीक्षा परिणाम जल्द निकालने के प्रयास कर रहा है। परिणाम प्रक्रिया अंतिम चरण में चल रही है। ऐसे में एक-दो दिन में कभी भी परीक्षा परिणाम निकाला जा सकता है। हालांकि दसवीं के परीक्षा परिणाम के लिए छात्रों को अभी कुछ दिन इंतजार करना पड़ेगा।

1915 केंद्रों में हुई थी परीक्षाएं

प्रदेश भर के स्कूलों में इन छात्रों की परीक्षाएं आयोजित करने के लिए 1915 केंद्र बनाए गए थे। इसमें दसवीं की परीक्षा में प्रदेश भर के एक लाख नौ हजार 782 नियमित छात्र और जमा दो की परीक्षा में 98 हजार 302 उम्मीदवार परीक्षा देने बैठे थे। राज्य मुक्त विद्यालय एसओएस में दसवीं के 8535 और जमा दो में 15304 परीक्षार्थी सहित आठवीं में 306 छात्रों ने भाग लिया था।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App