700 महिलाओं को मिलेगा गैस कनेक्शन

By: Apr 28th, 2018 12:05 am

उज्ज्वला योजना के तहत बीपीएल परिवारों को मिलेगी सौगात

हमीरपुर  – गरीब महिलाओं को अब चूल्हे के धुएं से निजात मिलेगी। उज्ज्वला योजना के तहत बीपीएल महिलाओं को फ्री में एलपीजी कनेक्शन दिए जाएंगे। प्रारंभिक चरण में हमीरपुर की 700 महिलाओं को इसका लाभ दिया जाएगा। उज्ज्वला योजना महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए वरदान साबित होगी। अब बीपीएल परिवारों की महिलाओं को चूल्हे का धुआं परेशान नहीं करेगा। उज्ज्वला योजना के तहत प्रत्येक गरीब परिवार को निःशुल्क रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाया जाएगा। इस योजना के प्रारंभिक चरण में हमीरपुर जिला में बीपीएल से संबंधित 700 महिलाओं को लाभान्वित किया जा चुका है। जबकि इस योजना में अन्य पात्र बीपीएल परिवारों को भी शामिल करने के लिए अभियान आरंभ किया गया है, ताकि शत-प्रतिशत बीपीएल महिलाओं को उज्ज्वला योजना का लाभ मिल सके। योजना के अंतर्गत भारत सरकार ने अगले तीन साल में पांच करोड़ परिवारों को मुफ्त में एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध करवाने का लक्ष्य भी निर्धारित किया है।  उज्ज्वला योजना का मुख्य उद्देश्य पूरे भारत में स्वच्छ ईंधन के उपयोग को बढ़ावा देना है, जो कि मुफ्त में एलपीजी कनेक्शन वितरित करके पूरा किया जाएगा। योजना क ो लागू करने का एक उद्देश्य यह भी है कि इससे महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा और महिलाओं के स्वास्थ्य की भी सुरक्षा की जा सकती है। वर्तमान में उपयोग में आने वाले अशुद्ध जीवाश्म ईंधन के उपयोग को कम करना और शुद्ध ईंधन के उपयोग को बढ़ाकर प्रदूषण में कमी लाना भी योजना के प्रमुख लक्ष्यों में से एक है, जो बीमारियां खाना बनाने के लिए उपयोग में आने वाले अशुद्ध जीवाश्म ईंधन के जलने से होती हैं। उज्ज्वला योजना के लागू होने के बाद उनमें भी कमी आने की संभावना है। इस प्रकार यह योजना महिलाओं और बच्चों को स्वस्थ रखने में भी सहायक सिद्ध होगी। अतिरिक्त उपायुक्त हमीरपुर रतन गौतम का कहना है कि योजना के लिए आवेदन करना बहुत ही आसान है। जो भी इच्छुक उम्मीदवार योजना का लाभ उठाना चाहते हैं। उन्हें योजना का आवेदन पत्र भरकर अपने नजदीकी एलपीजी वितरण केंद्र में जमा कराना है।

ऐसें करे आवेदन

उज्ज्वला योजना का आवेदन पत्र एलपीजी वितरण केंद्र से मुफ्त में प्राप्त किया जा सकता है अथवा ऑनलाइन भी डाउनलोड किया जा सकता है। दो पन्ने के आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारी जैसे कि नाम, पता, आधार कार्ड नंबर, जन-धन, बैंक खाता संख्या इत्यादि भरना आवश्यक है। आवेदन पत्र के अंदर ही आवेदक यह चयन कर सकता ही कि उसे 14.2 किलो वाला गैस सिलेंडर चाहिए या फिर पांच किलो वाला।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App