सात अप्रैल को हमीरपुर पहुंचेंगे उपराष्ट्रपति

By: Apr 4th, 2018 12:20 am

चंडीगढ़ से आएगी बुलेट प्रूफ कार

सात अप्रैल को एनआईटी आएंगे वेंकैया नायडू, कैंपस में एक साथ लैंड करेंगे चार चौपर

हमीरपुर – उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू की सुरक्षा के लिए बुलेट प्रूफ कार चंडीगढ़ से आएगी। इसके अलावा 45 इनोवा कार राज्य सरकार हमीरपुर भेजेगी। इसके प्रबंधों के लिए सामान्य प्रशासन विभाग शिमला तैयारियों में जुट गया है। अहम है कि प्रदेश के पास वीवीआईपी की सुरक्षा के लिए अब भी एक बुलेट कार उपलब्ध नहीं है। इसके चलते स्टेट सीआईडी ने चंडीगढ़ से बुलेट प्रूफ कार की व्यवस्था की है। उपराष्ट्रपति सात अप्रैल को हमीरपुर के एनआईटी में प्रस्तावित करियर यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शिरकत करने आ रहे हैं। इसके लिए करीब 700 जवान सुरक्षा जत्थे में शामिल किए जा रहे हैं। आईजी रैंक के अधिकारियों की अगवाई में चार एसपी सुरक्षा का मोर्चा संभालेंगे। एडिशनल एसपी और डीएसपी सहित 16 गैजेटेड पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था पर तैनात किया जा रहा है। चौपर की लैंडिंग के लिए नादौन के अमतर स्टेडियम से लेकर सुजानपुर के जंगलवैरी सहित पांच स्थल चिन्हित किए गए हैं। उपराष्ट्रपति का चौपर एनआईटी में लैंड करेगा। उनके साथ एमआई 17 के कुल चार चौपर आएंगे। उपराष्ट्रपति विशेष विमान से जालंधर स्थित एयरफोर्स बेस कैंप में लैंडिंग करेंगे। इसके बाद वह हेलिकाप्टर से हमीरपुर पहुंचेंगे। इस दौरान कुल चार हेलिकाप्टर हमीरपुर में उतरेंगे। इसके लिए एनआईटी के अलावा पोलटेक बडू का ग्राउंड चिन्हित किया गया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और राज्यपाल आचार्य देवव्रत सात अप्रैल को ही भोटा स्थित राधास्वामी आश्रम के मैदान में लैंड करेंगे। महामहिम उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू हमीरपुर के एनआईटी सभागार में करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय की नवम इंडियन यूथ साइंस कांग्रेस का शुभारंभ सात अप्रैल सुबह 11 बजे करेंगे। इस बाबत हमीर भवन में मंगलवार को उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के एक दिवसीय हमीरपुर प्रवास की तैयारियों को लेकर उपायुक्त राकेश प्रजापति की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इसमें सुरक्षा प्रबंधों पर भी विशेष तौर पर चर्चा की गई। बैठक में विद्युत, आईपीएच तथा पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को भी पेयजल, बिजली तथा सड़कों के उचित रखरखाव के लिए कहा गया है। इस बाबत जिला प्रशासन के अधिकारियों की ओर से एनआईटी परिसर में आवश्यक प्रबंधों का जायजा भी लिया गया। उपराष्ट्रपति का दो घंटे का हमीरपुर में प्रवास रहेगा। उनका चौपर एनआईटी में ही लैंड करेगा और यहीं से उड़ान भर लेगा।

ये दिग्गज आएंगे

उपराष्ट्रपति के प्रवास के दौरान राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री जयराम, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, सांसद अनुराग उपस्थित रहेंगे। डीसी राकेश प्रजापति ने कहा कि दौरे को लेकर सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति भी की जाएगी। प्रोटोकोल का पूर्णतयः पालन करने के दिशा-निर्देश भी विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दिए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App