आनी में ‘ तेरा मिलणा सुपणा होया’

By: May 12th, 2018 12:05 am

आनी —जिला स्तरीय आनी मेले की तीसरी और आखिरी सांस्कृतिक संध्या में मेला मैदान दर्शकों से  खचाखच भरा रहा । क्षेत्र के लोगों ने जिला स्तरीय पारंपरिक, सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक मेले की इस आखिरी संध्या में जमकर आनंद उठाया। अंतिम संध्या में बंजार विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक सुरेंद्र शौरी  बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए । मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं एसडीएम चेत सिंह ने उन्हें टोपी, बैज व शॉल पहनाकर सम्मानित किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। मुख्यातिथि विधायक सुरेंद्र शौरी ने इस मौके पर क्षेत्र के लोगों को मेले की बधाई देते हुए इन्हें ग्रामीण परिवेश में महत्त्वपूर्ण बताया। वहीं सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत स्थानीय कलाकारों ने अपने अनूठे अंदाज में की। स्थानीय कलाकारों में अमर राठौर ओ लता बेबी, शीलु लागा वे नाटी रा, तेरा मिलणा सुपणा हुआ जैसे गीतों से सबका मन मोहा। इसके अलावा सतीश विक्की, प्रभा ठाकुर, नरेंद्र पहाडि़या, बालकृष्ण पाठक, हंसराज, डिंपल,जेपी शर्मा ने भी लोगों का भरपूर मनोरंजन करवाया। राकेश शर्मा ने अपनी हास्यकला से सबको हंसाकर लोटपोट किया।  स्टार नाइट में दिनेश शर्मा ने खूबसूरत सिरमौरी गीतों पर समा बांधा। हिमाचली स्टार विनोद ने भी खूबसूरत गीत प्रस्तुत किए। दि वॉइस फेम हिमांशी तंवर ने हालांकि मैं निकला गाड़ी लेके, साढ़े नाल रहोगे तो ऐश करोगे, सावन में लग गई आग जैसे गीतों पर दर्शकों को नचाने की कोशिश की , लेकिन खास रंग न जमा सकी।  तो वहीं संध्या के स्टार गायक इंद्रजीत के मंच पर आते ही दर्शक झूम उठे।  इस अवसर पर मुख्यातिथि विधायक बंजार सुरेंद्र शौरी के साथ विधायक आनी किशोरी लाल सागर, भाजपा मंडलाध्यक्ष अमर ठाकुर, व्यापार मंडल अध्यक्ष विनोद चंदेल, मेला कमेटी अध्यक्ष एवं एसडीएम चेत सिंह, तहसीलदार देवेंद्र नेगी, डीएसपी रोहित मृगपुरी, योगेश वर्मा, दुनी चंद, वेद ठाकुर, सुरेंद्र ठाकुर सहित अन्य कई गणमान्य मौजूद रहे।े

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App