‘आनी में हाए हाए बांठणे मेला लागा रे’

By: May 10th, 2018 12:05 am

मेले की पहली स्टार नाइट में मुस्कान ठाकुर, किशन वर्मा, करतार कौशल, तांत्रा ब्वायज ने मचाया धमाल

आनी —यहां के चार दिवसीय जिला स्तरीय प्राचीन, पारंपरिक एवं ऐतिहासिक आनी मेले की  पहली सांस्कृतिक संध्या में स्टार कलाकारों समेत स्थानीय कलाकारों ने खूब समां बांधा। पहली संध्या में क्षेत्र के विधायक किशोरी लाल सागर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मेला कमेटी अध्यक्ष एवं एसडीएम आनी चेत सिंह ने मुख्यातिथि व अन्य गणमान्यों का स्वागत किया। स्थानीय कलाकारों में एनएल चौहान, अमर राठौर, हितेंद्र साहसी, रीना ठाकुर, बीएस भारद्वाज, रामेश्वर शर्मा ने बेहतरीन प्रस्तुति देकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। करसोग की गीता ठाकुर ने सुकेती नाटी व ‘लाल चिडीये सेरी न जाना’ गाकर  वाहवाही लूटी।  क्षेत्र के इन कलाकारों का उपस्तिथ जनसमूह ने जमकर हौसला बढ़ाया और झूमने पर मजबूर हुए । वहीं, कुल्लू के लोक गायक करतार कौशल ने शमशरी महादेव का भजन गाया। कौशल ने ढंग धींगये, पिपली खाई लागी शीशी गाकर दर्शकों को खूब नचाया। वहीं, स्टार नाइट के शुरू होते ही संजय चौसी ने अपनी मधुर आवाज से सबका दिल लूटा । सारेगामापा फेम मुस्कान ठाकुर ने दिल दियां गल्लां से आगाज किया। मुस्कान ने अपनी दिलकश आवाज में मेरे रश्के कमर, कजरा मोहब्बत वाला अखियों में ऐसा डाला जैसे गीत गाकर वाहवाही लूटी। पहाड़ी गायक वॉयस ऑफ हिमालयन किशन वर्मा ने भी स्टेज पर आते ही अपना रंग जमाया। उन्होंने तेरा मेरा प्यार अडि़ये बचपना रा, कांडा चूटा कुमरा रे, तुएं ता लाया मेरी बांठणे चांदी रा छाला, बौतला फूटी प्रस्तुत कर सबको झूमने के लिए विवश कर दिया। आखिर में तांत्रा ब्वायज ने अपनी आवाज का जादू बिखेरते हुए पंडाल में उपस्थित मुख्यातिथि, अन्य गणमान्यों समेत सभी दर्शकों को अपने संग नचाया। बीरवल मुसाफिर और तोषी ने हाए हाए बांठणे मेला लागा रे, आनी बजारा दी मेला लागा रे से शुरू करते हुए बिंदिये होटले चाये गरमा, मामिये धाटू बिसरो लैणो, तारा लाडी गुडि़ये, लागा लागा तांत्रा जैसे खूबसूरत गीत गाकर सबका मन मोहा। इस दौरान पंडाल में उपस्थित दर्शक अपने आप को झूमने से नहीं रोक सके । इस अवसर पर मुख्यातिथि विधायक केएल सागर,  मेला कमेटी अध्यक्ष एवं एसडीएम आनी चेत सिंह, तहसीलदार देवेंद्र शर्मा, भाजपा मंडलाध्यक्ष अमर ठाकुर, दुनी चंद, वेद ठाकुर, प्रताप ठाकुर, सुरेंद्र ठाकुर, कृष्ण ठाकुर, विनोद चंदेल, स्वतंत्र कुमार शर्मा समेत कई गणमान्य मौजूद रहे ।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App