इंडियन ओपन कराटे चैंपियनशिप में रूटस कंट्री स्कूल का दबदबा

By: May 10th, 2018 12:05 am

 ठियोग  —इंदिरा गांधी खेल परिसर में चार से छह मई तक आयोजित की गई इंडियन ओपन कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भाग लेते हुए ऊपरी शिमला के प्रतिष्ठित रूटस कंट्री स्कूल कोटखाई बाघी के प्रतिभागियों ने एक बार फिर अपना वर्चस्व बनाए रखा है। इस प्रतियोगिता में भिन्न-भिन्न राज्यों से आए करीब पांच सौ प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया था। इसमें रूटस कंट्री स्कूल बाघी के 15 प्रतिभागियों ने भाग लेकर 28 पदक जीतकर प्रथम स्थान हासिल किया है। इस अवसर पर पार्थव चौहान, दक्ष नेगी, आरूषि जागटा, नितीश, स्वर्ण पदक विजेता रहे जबकि परीक्षित ठाकुर, आरूषि, कल्मोल, सारिका, अनुष्का राजटा, शुभम, हैवन वर्मा, आस्था व वंश बेक्टा रजत पदक विजेता रहे। वहीं निवेदिका चौहान अंकिता वर्मा, गौरव लेटका, सोहेश कैंथला कांस्य पदक विजेता रहे। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य सुनील रौहटा ने स्कूल के स्थायी कोच अनिल जिस्टा व बच्चों के बेहतरीन प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा उन्हें इस उपलब्धि पर बधाई दी है। सुनील रौहटा ने कहा कि स्कूल के प्रतिभागियों का हमेशा से ही अच्छा प्रदर्शन रहा है और इससे पहले भी कई पदक जीते जा चुके हैं। उन्होंने इन प्रतिभागियों को बधाई देते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App