ईएसआई अस्पताल में डाक्टर नहीं

By: May 19th, 2018 12:05 am

कालाअंब —कालाअंब को औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित हुए करीब एक दशक बीत चुका है, परंतु आज भी लोग कालाअंब में मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसते नजर आ रहे हैं। कालाअंब में यदि स्वास्थ्य सुविधाओं की बात की जाए तो कालाअंब के लोग इस सुविधा से अभी भी कोसों दूर हैं। आलम यह है कि कालाअंब के लोगों को अपना इलाज करवाने के लिए या तो नाहन मेडिकल कालेज या फिर बाहरी राज्यों का रुख करना पड़ता है या फिर निजी क्लीनिकों का रुख करना पड़ता है, जिसकी बजह से लोगों की जेबों पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। कालाअंब में एक ईएसआई अस्पताल है, परंतु यह अस्पताल भी स्वास्थ्य कार्यकर्ता के सहारे चल रहा है। ईएसआई अस्पताल में डाक्टर न होने की बजह से कालाअंब के लोगों को भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। गौरतलब है कि औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के उद्योगों में हजारों की तादाद में श्रमिक व कामगार कार्य करते हैं, परंतु इन सब लोगों का स्वास्थ्य रामभरोसे है, क्योंकि ईएसआई अस्पताल में डाक्टर न होने की बजह से इन लोगों को अपना इलाज करवाने कई किलोमीटर दूर बद्दी स्थित ईएसआई अस्पताल में जाना पड़ता है। यही नहीं आपातकालीन स्थिति में अस्पताल में  डाक्टर न होने की बजह से लोगों को या तो कालाअंब नारायणगढ़ के निजी अस्पतालों में मजबूरी में अपना इलाज करवाना पड़ रहा है। यही नहीं कई लोग ऐसे भी हैं जो निजी क्लीनिकों में अपना इलाज नहीं करवा पाते हैं। ऐसे लोग झोलाछाप डाक्टरों से अपना इलाज करवाने के लिए मजबूर हैं। कालाअंब के ईएसआई अस्पताल में डाक्टर न होने की बजह से कालाअंब के लोगों को अपना इलाज करवाने के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं। कालाअंब के नीरज, राजेश, दिनेश, दीपक, सुरेश व संजय आदि लोगों का कहना है कि उन्होंने सोचा था कि कालाअंब में भाजपा की सरकार आने के बाद शायद ईएसआई अस्पताल को अपना भवन नसीब होगा, परंतु भवन नसीब होना तो दूर अस्पताल में डाक्टर तक नहीं है, जिसकी बजह से लोग बेहद परेशान हैं। इन लोगों ने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि कालाअंब के ईएसआई अस्पताल में जल्द से डाक्टर की तैनाती की जाए, ताकि कालाअंब के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App