ऊना-नेरचौक एक्सप्रेस हाई-वे बना वन वे

By: May 19th, 2018 12:05 am

बिझड़ी – ऊना-नेरचौक एक्सप्रेस हाई-वे वाहन चालकों के लिए मुशीबत बना हुआ है। मार्ग पर बेतरतीब खड़े हो रहे वाहनों से हाई-वे सिकुड़ रहा है। हाई-वे के बन जाने से लोगों को उम्मीद बंधी थी कि अब उनका सफर बिना किसी परेशानी के सुरक्षित पूरा हो सकेगा। कई स्थानों पर हाई-वे किनारे बेतरतीब ढंग से वाहन खड़े रहने के कारण हाई-वे सिकुड़ कर वन-वे ही रह जाता है। मामला उपमंडल बड़सर के मैहरे बाजार का है। यहां बस ठहराव के लिए उचित जगह न होने के कारण हाई-वे के दोनों ओर सवारियों के इंतजार में बसें खड़ी रहती हैं। दोनों  तरफ  बसों के खड़े रहने से  एक तरफ  जहां यातायात में रुकावट पैदा हो रही है वही, दूसरी तरफ  दुर्घटना का भी अंदेशा बना रहता है। इसके अलावा पार्किंग की कोई व्यवस्था न होने के कारण निजी वाहन भी सड़क के किनारे खड़े़ किए जा रहे हैं। बाजार से गुजरते समय ऐसा लगता है मानों आप हाई-वे से न होकर किसी लिंक रोड से गुजर रहे हों। बताते चलें कि मैहरे में बनने वाला प्रस्तावित बस अड्डा कई वर्षों से लगातार लटकता ही जा रहा है। करीब छह वर्ष पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में बस अड्डे के लिए भूमि का चयन कर शिलान्यास तक कर दिया था, लेकिन शिलान्यास के बाद सता परिवर्तन होते ही इसका काम ठंडे बस्ते में चला गया। इसके बाद  मैहरे  में चिह्नित की गई भूमि पर्याप्त न होने का हवाला देकर बस अड्डे को बड़सर में शिफ्ट करने की कांग्रेस सरकार ने योजना भी बनाई, लेकिन यह मुहिम भी सिरे नहीं चढ़ सकी। अब एक बार फिर से प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हो चुका है। अभी तक शिलान्यास से आगे एक भी ईंट लगी हुई दिखाई नहीं दे रही। हालांकि सत्ता पक्ष व विपक्ष बस अड्डे के मुद्दे को लेकर एक-दूसरे के ऊपर खूब कीचड़ उछालते रहे। हकीकत यही है कि शिलान्यास के छह वर्ष बीत जाने के बाद भी बड़सरवासियों को बस अड्डा नसीब नहीं हो पाया है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App