कल्याणकारी योजनाओं पर खर्च होंगे 39 करोड़

By: May 29th, 2018 12:05 am

बचत भवन ऊना में बोले पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर

ऊना – ग्रामीण विकास, पंचायती राज, पशु तथा मत्स्य पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बिना किसी आय सीमा के वृद्धावस्था पेंशन प्राप्ति की आयु सीमा को 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष किया है। सरकार के इस निर्णय से पूरे प्रदेश में एक लाख 30 हजार वरिष्ठ नागरिक लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य भी सरकार की योजनाओं को गरीबी रेखा की अंतिम पायदान में बैठे व्यक्ति को लाभान्वित कर उसे सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है। उन्होने कहा कि जिला में विस्थापित कुष्ठ रोगियों के पुनर्वास के लिए सरकार गंभीर है तथा आगामी जुलाई माह तक इन्हें आशियाना मुहैया करवा दिया जाएगा। वीरेंद्र कंवर सोमवार को बचत भवन ऊना में जिला कल्याण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार ने लोगों की समस्याओं के त्वरित निपटारे के लिए जनमंच कार्यक्रम शुरू किया है। जिसके माध्यम से जहां घर-द्वार पर लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं तथा प्रत्येक माह यह कार्यक्रम प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में प्रत्येक जिला के एक दूरदराज गांव में आयोजित होगा। जिला में सामाजिक कल्याण योजनाओं की समीक्षा करते हुए वीरेंद्र कंवर ने बताया कि चालू वित्त वर्ष के दौरान जिला में विभिन्न कल्याण योजनाओं के अंतर्गत लगभग 39 करोड़ रुपए की राशि व्यय की जाएगी। वीरेंद्र कंवर ने विभिन्न कल्याण योजनाओं के तहत लंबित तथा नए मामलों को भी स्वीकृति प्रदान की।  बैठक में विधायक चिंतपूर्णी बलवीर चौधरी, विधायक ऊना सतपाल रायजादा, जिला परिषद अध्यक्ष सोमा देवी भरवाल, उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति, एसडीएम विनय मोदी, संजीव कुमार, गौरव चौधरी, सुनील वर्मा, जिला कल्याण अधिकारी सुरेश शर्मा, तहसील कल्याण अधिकारी कुलदीप दयाल, नगर परिषद ऊना के अध्यक्ष बाबा अमरजोत सिंह बेदी सहित समिति के अन्य सरकारी व गैर सरकारी सदस्य मौजूद थे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App