कांगड़ा में गूंजा ठेकेदारों का शोषण

By: May 15th, 2018 12:05 am

 सुरंगानी —एनएचपीसी कर्मचारी महासंघ से संबंधित संघों के एक प्रतिनिधिमंडल ने कांगड़ा के फतेहपुर में आयोजित सम्मेलन के दौरान भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीजे साजी नारायण से मुलाकात की और एनएचपीसी में आउटसोर्स कर्मचारियों के ठेकेदारों द्वारा किए जा रहे शोषण की जानकारी देकर केंद्रीय स्तर पर उठाने का आग्रह किया। प्रतिनिधिमंडल की अगवाई आरजेवीयूएन कर्मचारी संघ के प्रधान खेंखो राम ने की। महासंघ ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंपे ज्ञापन में आउटसोर्स कर्मचारियों के स्थायी नीति का निर्धारण, 18 हजार रुपए न्यूनतम मासिक वेतन, आउटसोर्स की बजाय एनएचपीसी द्वारा फिक्सड टर्म बेसिस पर नियुक्ति, मेडिकल सुविधा प्रदान करने, ईपीएस-95 के तहत पेंशन की सुविधा मुहैया करवाना और पुराने अनुभवी कर्मचारियों को न हटाने की मांग उठाई है। इस प्रतिनिधिमंडल में भारतीय मजदूर संघ के जिला प्रधान रमेश राणा, महामंत्री सरवण कुमार, चमेरा दो कर्मचारी संघ के प्रधान जगदीश कुमार, उपाध्यक्ष इंद्र सिंह, पार्वती- दो कर्मचारी संघ के महामंत्री सुभाष गोस्वामी, पवन कुमार महामंत्री एचआरटीसी कर्मचारी यूनियन और सचिव अनूप कुमारी आदि शामिल रहे। भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीजे साजी नारायण ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि मांगों को केंद्रीय स्तर पर प्रभावी तरीके से उठाकर हल करवाने का प्रयास किय।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App