कोई क्राइम हो, पुलिस को दें जानकारी

By: May 11th, 2018 12:06 am

बद्दी – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बद्दी में गुरुवार को बद्दी पुलिस की ओर से सड़क सुरक्षा के ऊपर भाषण प्रतियोगिता और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  इस प्रतियोगिता में बीबीएन के बद्दी, गुल्लरवाला, लोदीमाजरा, हरिपुर संडोली, चनाल माजरा और मानपुरा सहित कुल छह स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम में पुलिस जिला बद्दी की एसपी बिंदु रानी सचदेवा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत कर विजेता व उपविजेता छात्रों को सम्मानित किया। एसपी बद्दी बिंदु रानी सचदेवा ने कहा कि हमें अपनी और दूसरों की जिंदगी को बचाने के लिए कानून के नियमों का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर आपके आसपास कहीं भी किसी भी प्रकार का कोई क्राइम होता है तो उसकी जानकारी पुलिस को देनी चाहिए न कि डरना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज के बच्चे कल का भविष्य हैं। एसपी ने कहा कि कानून की अच्छी जानकारी के लिए हर स्कूल में एक पुलिस क्लब बनाना चाहिए, जिससे कि  बच्चे कानून के प्रति जागरूक हो और अपने आसपास के लोगों को भी कानून के प्रति जागरूक करें। उन्होंने कहा कि खास कर लड़कियों को डर कर जीने की जरूरत नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने लड़कियों को शक्ति नामक मोबाइल एपलीकेशन के बारे में बताया, जो कि पुलिस द्वारा जारी की गई है। बद्दी स्कूल के प्रधानाचार्य राजकुमार ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता में गुल्लरवाला की प्रियंका ने पहला, बद्दी की राधा व हरिपुर संडोली की सपना ने दूसरा और मानपुरा स्कूल के मनु कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया। इन सभी प्रतिभागियों ने सड़क सुरक्षा के ऊपर अपने विचार रखे। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में बद्दी की अंजु ने सबसे सुंदर पेंटिंग बनाकर पहला स्थान, हरिपुर संडोली की रितिका ने दूसरा व लोदीमाजरा के रोहित ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस अवसर पर ट्रैफिक इंचार्ज संजय, रमेश, बद्दी स्कूल के प्रधानाचार्य राज कुमार, लोदीमाजरा स्कुल की प्रधानाचार्या स्मृता डोगरा, डीपी विरेंद्र कुमार, मोनिका ठाकुर, हरिओम, सुमन चंदेल, आरआर वर्मा, मनोज गुप्ता, ममता, नरेंद्र, रीता व अन्य लोग उपस्थित रहे।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App