खुरपड़ी चौक पर पानी की टंकी बनी शोपीश

By: May 17th, 2018 12:05 am

 बिझड़ी  —उपमंडल बड़सर के मैहरे, बिझड़ी व दियोटसिद्ध  सड़क मार्ग के जंक्शन  खुरपड़ी चौक पर पीने के पानी की टंकी शोपीस बनी हुई है।  स्थानीय लोगों द्वारा राहगीरों को पेयजल उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से कई वर्ष पूर्व टंकी बनवाई थी, लेकिन आज दिन तक उस टंकी में पानी की आपूर्ति नहीं हो पाई है। जानकारी के अनुसार आईपीएच विभाग द्वारा टंकी में दिखावे के लिए पानी की फिटिंग करवाकर कनेक्शन दे दिया गया है, लेकिन विभाग पानी की सप्लाई देना भूल गया है। ज्ञात रहे कि खुरपड़ी चैक से गुजरते हुए  हजारों की तादाद में श्रद्धालु सिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध, वैष्णो देवी मंदिर धंगोटा, सिद्ध चानो मंदिर समैला जाते हैं। श्रद्धालु अपनी थकान मिटाने के लिए वहां रुकते हैं। टंकी को देखकर लोग पानी पीने के लिए जाते हैं, लेकिन टोंटी खोलते ही नल से पानी की एक बूंद नहीं टपकती है। हालांकि आईपीएच विभाग ने दो बार हैंडपंप स्थापित करना चाहा, लेकिन उक्त स्थान पर चट्टान आ जाने के कारण पानी नहीं निकला। इस कारण पानी की समस्या का आज दिन तक समाधान नहीं हो पाया है। लिहाजा स्थानीय लोगों कृष्ण कुमार, मदन लाल, सूरज, सरवण सिंह, कुंती देवी, सरोज कुमारी ने सरकार व संबंधित विभाग से मांग की है कि उक्त स्थान पर पानी की समस्या का समाधान किया जाए, ताकि उक्त स्थान से गुजरने वाले लोगों को पानी की समस्या से न जूझना पड़े।  इस संदर्भ में सहायक अभियंता बड़सर सुशील कुमार का कहना है कि समस्या विभाग के ध्यानार्थ है। पानी की समस्या का हल करने के लिए दो बार हैंडपंप लगाने की कोशिश की गई, लेकिन हैंडपंप के बोर से पानी नहीं निकला। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही विभागीय कर्मचारी भेजकर पेयजल सप्लाई को ठीक करवा दिया जाएगा।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App