गर्मी ने छुड़ाए लोगों के पसीने

By: May 1st, 2018 12:01 am

शिमला— प्रदेश में गर्मी पसीने छुड़ा रही है। खासतौर पर राज्य के मैदानी इलाकों में आसमान से आग बरस रही है। प्रचंड गर्मी ने दिन के समय लोगों को घरों में कैद करना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग की मानें तो राज्य के मैदानी इलाकों में मंगलवार को गर्मी पसीने छुड़ाएगी, जबकि बुधवार से मौसम में करवट आएगी। विभाग का अनुमान है कि राज्य के मैदानी इलाकों सहित शिमला, कुल्लू, मंडी, सोलन, सिरमौर और चंबा में एक-दो जगह दो-तीन मई को गर्जन के साथ प्रचंड आंधी के साथ बारिश, ओलावृष्टि होगी। मैदानी इलाकों में तीन मई से मौसम शुष्क रहेगा, मगर विभाग ने पहाड़ों पर छह मई तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान लगाया है। सोमवार को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ बना रहा और तेज धूप खिली, जिससे अधिकतम तापमान में एक से चार डिग्री सेल्सियस का उछाल आया है। ऊना का पारा फिर से 41 डिग्री से पार 41.2 डिग्री पहुंच गया है। इसके अलावा राज्य के बिलासपुर, कांगड़ा, हमीरपुर व सुंदरनगर में भी गर्मी जमकर पसीने छुड़ा रही है। प्रदेश में मौसम शुष्क रहने के चलते अधिकतम तापमान के साथ-साथ न्यूनतम तापमान में भी एक से दो डिग्री सेल्सियस का उछाल आया है। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने खबर की पुष्टि की है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App