गलतियां सुधारने को दो दिन और

By: May 9th, 2018 12:20 am

एचपीयू प्रशासन ने दी राहत, फीस भी जमा करवा सकेंगे छात्र

शिमला—हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से पीजी प्रवेश के लिए आवेदन कर चुके छात्रों को फार्म में सुधार के लिए दो दिन का अतिरिक्त समय दिया गया है। आगामी दो दिनों तक छात्रों की सुविधा के लिए एचपीयू का ऑनलाइन पोर्टल खुला रहेगा। इस पोर्टल पर छात्रों ने जो ऑनलाइन प्रवेश फार्म भरे हैं, उनमें सुधार का कार्य छात्र पूरा कर सकेंगे। विश्वविद्यालय की ओर से यह विकल्प भी छात्रों को दिया गया है कि  वे फार्म में सुधार के साथ ही फीस भी जमा करवा सकते हैं। विश्वविद्यालय ने यह दो दिन का अतिरिक्त समय छात्रों द्वारा सब्सिडाइज्ड और नॉन सब्सिडाइज्ड सीटों में बदलाव करने के चलते दिया गया है। प्रशासन ने छात्रों को जो समय सुधार के लिए दिया है, उसमें छात्र अपने नाम के अलावा अन्य सुधार करने के साथ ही सब्सिडाइज्ड और नॉन सब्सिडाइज्ड सीटों में भी बदलाव कर रहे हैं। बदलाव के साथ ही छात्रों की फीस में भी बदलाव हो रहा है। इस वजह से छात्रों को दोबारा से फीस ई-पेमेंट के माध्यम से जमा करवानी पड़ रही है। ऐसे में छात्रों की इस समस्या को देखते हुए विवि प्रशासन ने पोर्टल को आगामी दो दिनों तक खुला रखने का निर्णय लिया है। विवि कम्प्यूटर विंग के इंचार्ज मुकेश शर्मा ने कहा कि छात्र अब आगामी दो दिनों तक पीजी कोर्सेज के भरे गए प्रवेश फार्म में सुधार करने के साथ फीस भी जमा करवा सकते हैं।

स्कूलों में दाखिला अब 21 तक

शिमला – प्रदेश के सरकारी स्कूलों में जमा एक व जमा दो के छात्र अब बिना लेट फीस के 21 मई तक दाखिला ले सकते हैं। शिक्षा विभाग ने मंगलवार को इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी है। विभाग द्वारा जारी की गई अधिसूचना में विभाग ने कहा है कि यह फैसला शिक्षा निदेशालय ने छात्रों को सुविधा प्रदान करने के मकसद से लिया है। उल्लेखनीय है कि कई छात्र रिजल्ट आने का इंतजार करते हैं और इसी इंतजार में दाखिले की तारीख समाप्त हो जाती है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App