चाणक्य अकादमी के होनहार सबके ‘गुरु’

By: May 31st, 2018 12:05 am

हमीरपुर  —चाणक्य अकादमी की मैत्री खन्ना ने एचपीसीईटी परीक्षा उत्तीर्ण कर प्रदेश भर में पहला रैंक हासिल कर संस्थान व माता पिता का नाम रोशन किया है। इसके अलावा इस परीक्षा को 125 से ज्यादा छात्रों ने उत्तीर्ण किया है।  इनमें अभिषेक कौशल, अनिल कुमार, ऋषभराज, अरुशि, वर्षा रानी, महक दत्ता, अलौकिक, अंशुल, अक्षित शर्मा, विजय कुमार, साहिल धीमान, प्रशांत चंबियाल, शिवानी, करण कुमार, अभिषेक, इत्यादि हैं। इससे पहले पीयूसीईटी परीक्षा में भी मैत्री खन्ना ने 99.8 परसेंटाइल हासिल कर बेहतरीन परिणाम दिया है। वहीं, संस्थान के अन्य  25 से ज्यादा छात्रों ने इस परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। हमीरपुर के शिक्षा हब के रूप में प्रसार करने में चाणक्य अकादमी ने अपना निरंतर योगदान देते हुए इस वर्ष भी प्रवेश परीक्षाओं में सफलता के नए आयाम स्थापित किए हैं। मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (एमएनएस) एग्जाम में देशभर में 76वां रैंक देने के बाद चाणक्य अकादमी हमीरपुर के 25 छात्रों निखिल कुमार, विजय कुमार, अनिल कुमार, अभिनव, सार्थक, कनिष्क, निशांत, महक, अखिल, साहिल, अभिषेक, कृतिका, वर्षा, आयसा व साहिल इत्यादि ने देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई (एडवांस) के लिए पात्रता हासिल कर अपने माता-पिता, संस्थान व अध्यापकों का नाम रोशन किया है।  इसके अलावा पीयूसीईटी (2018) स्नातक प्रवेश परीक्षा में चाणक्य अकादमी हमीरपुर के 25 से ज्यादा छात्रों ने बेहतर रैंक हासिल करते हुए सफलता हासिल की। इनमें मैत्री खन्ना के अलावा अक्षिका शर्मा, अभिनव, महक दत्ता, पल्लवी ठाकुर, महक, आकांक्षा शर्मा, अंजलि देवी, रोहित कुमार शर्मा, सिमरन शर्मा, शिवम शर्मा, अकांक्षा चंदेल, आंचल सोनी, साधिका, पारुल ठाकुर, प्रियंका, किमी शर्मा, आंचल शर्मा व करण कुमार आदि छात्रों ने इस परीक्षा में सफलता हासिल की। यह सफलता संस्थान में प्रयासरत अध्यापकों एवं मार्ग दर्शकों की मेहनत का नतीजा है जो दिन-रात अपने छात्रों के लिए योजनाबद्ध तरीके से छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करते हैं।  वर्ष 2018 की शुरुआत में ही चाणक्य के चार में से तीन छात्रों ने सैनिक स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण कर अपना परचम लहराया है। वर्ष 2018 के शुरुआती नतीजों में चाणक्य हिमाचल का एकमात्र कोचिंग संस्थान रहा, जिससे मिलिट्री नर्सिंग सर्विस परीक्षा में वंदना ने देशभर में 76वां स्थान अर्जित किया।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App