चुनावी याचिका पर सुनवाई 18 जुलाई को

By: May 25th, 2018 12:01 am

शिमला— हिमाचल प्रदेश के कृषि मंत्री डा. राम लाल मारकंडा के चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका पर हाई कोर्ट के समक्ष सुनवाई  18 जुलाई तक टल गई है। यह याचिका पराजित कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार रवि ठाकुर ने दायर की है। इस याचिका में राजेंद्र कारपा, सुदर्शन जस्पा, भारत के चुनाव आयोग के सचिव और लाहुल-स्पीति चुनाव क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी को प्रतिवादी बनाया गया है। इस मामले में किसी भी प्रतिवादी ने अभी तक जवाब दायर नहीं किया है। यह मामला उच्च न्यायालय में न्यायाधीश धर्म चंद चौधरी की अदालत के समक्ष सुनवाई के लिए रखा गया था। ज्ञात रहे कि डा. रामलाल मारकंडा भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार थे और उन्होंने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार रवि ठाकुर को 1478 मतों से पराजित किया था। रवि ठाकुर ने याचिका में आरोप लगाया है कि डा. रामलाल मारकंडा ने अपने नामांकन पत्र के साथ जो शपथ पत्र दायर किया है, वह गलत ही नहीं बल्कि उसमें झूठी जानकारी भी दी। जिससे डा.  मारकंडा ने  लोगों को अपनी छवि इस तरह से पेश की, जैसे कि वह एक ईमानदार और स्वच्छ छवि वाले व्यक्ति हैं।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App