जंगलों में अभी भी कूड़ा

By: May 11th, 2018 12:07 am

शिमला  – शिमला में अभी भी सफाई व्यवस्था पटरी पर नहीं लौट पाई है। शहर के कई क्षेत्रों में जंगलों व सड़कों के किनारों पर कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। हालांकि सैहब कर्मचारियों के कार्य पर लौटने से घरों से डोर-टू-डोर गारबेज कलेक्शन स्कीम के तहत कूड़ा उठ रहा है, मगर अभी भी कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां सैहब कर्मचारी कूड़ा उठाने नहीं पहुंच पा रहे। समरहिल वार्ड के बालूगंज क्षेत्र के कुछ हिस्से में एक महीने से कूड़ा नहीं उठ पाया है। स्थानीय पार्षद शैली शर्मा का आरोप है कि उनके वार्ड में बालूगंज क्षेत्र का जो हिस्सा आता है, वहां एक महीने से गारबेज कलेक्टर नहीं आ रहा है।  गारबेज कलेक्टर काफी दिन पहले कार्य छोड़ चुका है, मगर निगम प्रशासन अभी तक इस क्षेत्र में कूड़ा उठाने के लिए कर्मचारी की तैनाती नहीं कर पाया है। इसके चलते स्थानीय लोग घरों का कूड़ा साथ लगते जंगल में फेंक रहे हैं। जंगल कूड़े से भरते जा रहे हैं। इस बाबत प्रशासन को भी अवगत करवाया था, मगर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। उन्होंने निगम प्रशासन से मांग की है कि इन क्षेत्रों में सफाई कर्मचारी की तैनाती की जाए और जंगल में बिखरा पड़ा कूड़ा साफ करवाया जाए।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App