टिप्पर ने तोड़ा बेटियों का होर्डिंग 

By: May 11th, 2018 12:07 am

स्तोथर में फुटेज से सामने आई ड्राइवर की लापरवाही

बडूही – अंब उपमंडल के तहत ग्राम पंचायत स्तोथर में क्षेत्र की बेटियों की कामयाबी को प्रदर्शित करते लगाए गए होर्डिंग्स को एक टिपपर चालक ने तोड़ डाला। सीसीटीवी फुटेज देखने में प्रतीत हो रहा है कि टिप्पर चालक ने जानबुझकर होर्डिंग्स को तोड़ा है। अंधेरा होने के कारण टिप्पर का नंबर सीसीटीवी फुटेज में रिकार्ड नहीं हो पाया है। उक्त घटना के बाद ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने पुलिस के पास भी शिकायत दी है और टिप्पर चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय लोगों कमल देव, पुनीत शर्मा, प्रदी कुमार, पंकज शर्मा, अमित शर्मा, राघव शर्मा, रवि शर्मा, अभिषेक शर्मा, पंकज सैणी, रोहित सैणी ने बताया कि स्तोथर गांव में जिला प्रशासन द्वारा क्षेत्र की बेटियों की कामयाबी की गाथा को प्रदर्शित करते होर्डिंग्स लगाया गया है। उक्त होर्डिंग्स पर ऊना की बेटिया-हमें इन पर गर्व है और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं स्लोगन के साथ-साथ उच्च पदों पर आसीन होकर जिला ऊना का मान बढ़ाने वाली बेटियों के चित्र अंकित है। ऐसे में उक्त होर्डिंग्स से क्षेत्रवासी भी अपनी बेटियों को उच्च शिक्षा दिलवाने के लिए प्रेरित हो रहे है।टिप्पर चालक द्वारा होर्डिंग्स को तोड़ना निंदनीय है। पुलिस प्रशासन को टिप्पर चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। उधर, इस संबंध में ग्राम पंचायत प्रधान सुरजीत कौर ने कहा कि पुलिस प्रशासन शीघ्र टिप्पर चालक को गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई करें। वहीं इस होर्डिंग्स की रिपेयर भी करवाई जाए। वहीं, डीएसपी अंब मनोज जम्वाल ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस छानबीन में जुटी।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App