टीबी मरीजों को हर महीने 500 रुपए

By: May 1st, 2018 12:01 am

हमीरपुर— राज्य के टीबी रोगियों को अब हर माह 500 रुपए की पोषण सहायता राशि मिलेगी। इस राशि को उनके इलाज की अवधि तक दिया जाएगा। योजना की खास बात यह है कि रोगी यदि बीच में दवाई खाना छोड़ दे, तो यह प्रोत्साहन राशि बंद हो जाएगी। टीबी के मरीजों को डायरेक्ट बेनिफिट स्कीम के तहत यह राशि सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी। जिला टीबी अधिकारी हमीरपुर डा. पुष्पेंद्र वर्मा ने बताया कि इस पोषण प्रोत्साहन योजना का फायदा लेने के लिए मरीज का बैंक खाता व आधार कार्ड अपडेट होना जरूरी है। मरीज अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर भी बैंक खाता व आधार कार्ड की इस औपचारिकता को पूरा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने पहली अप्रैल से टीबी रोगियों को प्रोत्साहित करने के लिए पोषण सहायता कार्यक्रम की शुरुआत की है। डा. पुष्पेंद्र ने बताया कि टीबी रोगियों को इलाज के दौरान अच्छी खुराक की जरूरत होती है। ऐसे में इस प्रोत्साहन योजना के शुरू हो जाने से जरूरतमंद मरीजों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि टीबी के मरीज कई दफा अपना इलाज बीच में छोड़ देते हैं। टीबी को खत्म करने और रोगियों का पूरा इलाज कराने के लिए केंद्र सरकार ने पहली अप्रैल से पांच सौ रुपए की पोषण सहायता राशि देने की योजना शुरू की है। 500 रुपए की यह सहायता राशि बैंक खाते में ही जाएगी। हिमाचल को वर्ष 2021 तक टीबी मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। बहरहाल केंद्र सरकार की यह नई योजना हिमाचल को अपना निर्धारित लक्ष्य पाने में भी काफी लाभकारी साबित होने वाली है। इसके अलावा प्रदेश में टीबी मरीजों की निगरानी के लिए हाल ही में मिस्ड कॉल की स्कीम भी शुरू की गई है। इस विशेष व्यवस्था के तहत टीबी मरीजों को दवाई खाने के बाद तुरंत मिस्ड कॉल देनी होती है। दवा के रैपर पर अंकित मोबाइल नंबर पर मिस्ड कॉल करनी होती है। जिला टीबी अधिकारी हमीरपुर डा. पुष्पेंद्र वर्मा ने बताया कि इस व्यवस्था को बनाए रखने के लिए इसकी सूचना 99 डॉट्स की साइट पर दर्ज हो जाती है। दोपहर 12 बजे तक मरीज की मिस्ड कॉल नहीं पहुंचती है, तो इसके बाद साइट पर आटोमेटिक मैसेज भी जेनरेट हो जाता है। यह मैसेज जिला के क्षय रोग अधिकारी, ट्रीटमेंट सुपरिवाइजर और एक मरीज के परिजन के पास पहुंच जाता है।

लाभ पाने को यह करना होगा

 टीबी रोगी को अपने नजदीकी टीबी केंद्र से निक्षय पहचान नंबर प्राप्त करना होगा

 रोगी को आधार कार्ड नंबर देना होगा

 बैंक का नाम, खाता नंबर और आईएसएससी कोड की डिटेल भी जमा करवानी होगी।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App