ठियोग में काम न होने से विधायक राकेश सिंघा आहत

By: May 28th, 2018 12:05 am

ठियोग —ठियोग में पिछले काफी समय से चल रहे अव्यवस्था के माहौल को देखते हुए ठियोग के स्थानीय विधायक राकेश सिंघा ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी कर ली है। इसके लिए चार से छह जून तक विधायक राकेश सिंघा शिमला में सचिवालय के बाहर भूख हड़ताल पर उतर रहे हैं। इनका आरोप है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार को बनकर छह महीने का समय हो गया है, लेकिन पूरे प्रदेश की बजाए, विकास के मुद्दे पर ठियोग को एक अलग दृष्टि से देखा जा रहा है। इन्होंने आरोप लगाया है कि ठियोग के किसी एक भी विभाग में स्टाफ पूरा नहीं है, जिससे कि उनके विधानसभा क्षेत्र के लोग सरकार के इस रवैये से परेशान है। राकेश सिंघा का कहना है कि ठियोग के विभिन्न स्कूलों शिक्षकों में स्टाफ की भारी कमी चल रही है, जबकि बिजली विभाग आईपीएच व लोक निर्माण विभाग में रिक्त चल रहे कर्मचारियों के पदों के कारण कोई काम नहीं हो रहे। जबकि इसके अलावा ठियोग में चल रहे बस स्टैंड बाइपास व अस्पताल भवन के कार्य में तेजी नहीं दिख रही।  उन्होंने कहा कि ठियोग की समस्याओं को लेकर वो कई बार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से खुद भी मिल चुके है, लेकिन उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही, जिसके बाद अब उन्होंने खुद सरकार के खिलाफ भूख हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है। ठियोग के बिजली विभाग में पिछले दो साल से सामान नहीं आ रहा। आईपीएच विभाग में फील्ड स्टाफ के काफी अधिक पद खाली हैं, जिस कारण आजकल पानी की स्कीमों को सुचारू करने व ग्रामीण क्षेत्रों में पैदा हुए जलसंकट को लेकर कुछ नहीं हो पा रहा। प्रदेश कमेटी के सदस्य ओंकार शाद ने कहा कि बेकसूर लोगों पर कार्रवाई की जा रही है, जबकि बड़े कब्जाधारी अभी भी सरकार के संरक्षण की वजह से बचे हुए हैं। उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट ने छोटे किसानों को रिलिफ देते हुए पांच बीघा से कम कब्जा करने वाले के कब्जे न हटाने का आदेश हुआ था, लेकिन इन पर भी कार्रवाई हो रही है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App