तिब्बतियों के अधिकारों भावनाओं का हो सम्मान

By: May 1st, 2018 12:01 am

धर्मशाला— अमरीका ने चीन से आग्रह किया है कि वह 15वें दलाईलामा के चयन में तिब्बतियों के अधिकारों और उनकी भावनाओं का सम्मान करे। इस संबंध में यूनाइटेड स्टेट सीनेट ने निर्विरोध एक प्रस्ताव पारित किया है। सर्वसम्मति से पारित किए गए इस प्रस्ताव के माध्यम से तिब्बतियों के अधिकारों का सम्मान करने का आग्रह किया। प्रस्ताव में कहा गया है कि भविष्य में 15वें दलाईलामा की पहचान करने की जिम्मेदारी पूरी तरह से दलाईलामा के निजी कार्यालय की होनी चाहिए। इसमें अनैतिक तरीके से या राजनीतिक कारणों से किसी अन्य पक्ष द्वारा दी गई मान्यता को स्वीकार नहीं किया जाना चाहिए। उधर, चीनी विदेश मंत्रालय ने यूएस सीनेट के प्रस्ताव को आतंरिक मामलों में दखल बताया है, जबकि केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के अध्यक्ष डा. लोबसांग सांग्ये ने अमरीका सरकार के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। वहीं यूएस स्टेट डिपार्टमेंट ने चीन सरकार से 11वें पंचेन लामा को जल्द रिहा करने का आग्रह किया है। यूएस स्टेट डिपार्टमेंट के प्रवक्ता हीथर नोरेट द्वारा जारी एक बयान में चीन से पंचेन लामा की शीघ्र रिहाई की बात कही है। गत दो दशकों से अधिक समय से पंचेन लामा लोगों के सामने नहीं आ पाए हैं। चीन द्वारा छह साल की उम्र में पंचेन लामा और उनके परिवार को 1995 में बंदी बना लिया गया था।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App