तेंदुए की खाल संग एक धरा

By: May 12th, 2018 12:05 am

 कुल्लू —प्रदेश के अति दुर्गम गांव शाक्टी में वन्य प्राणियों शिकार करने के साथ-साथ ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क एरिया में जाकर अवैध जड़ीबूटी निकालकर बडे़ पैमाने पर अवैध करोबार करने वाले एक कारोबारी ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क शमशी की टीम ने दबोच लिया है और पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने जड़ीबूटी की तस्करी करने वाले को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क शमशी और वन्य प्राणी विभाग शमशी के अधिकारियों की टीम ने शाक्टी गांव की पैट्रोलिंग की।  इस दौरान टीम ने वहां से जा रहे छह लोगों से पूछताछ की। इसके पास भी टीम को औजार मिले और इनके पास जड़ी-बूटी नहीं मिली।जब टीम ने इसी आधार पर शाक्टी निवासी शेर सिंह के घर में दबिश दी और वहां पर टीम ने अवैध जड़ी-बूटियों समेत लैपर्ड की खाल भी बरामद की। टीम ने लैपर्ड की एक खाल, पंजे और दांत बरामद करने के साथ साथ जूजू राणा और मोनाल कीकलगी और पंख सहित क्रिस्टल स्टोन, गूगल धूप, नागछतरी भी बरामद की। इसके साथ-साथ एक लाईसेंसी बंदूक भी मिली। टीम ने जड़ी-बुटियों समेत सारी अवैध चीजें बरामद की और उक्त धंधे में मशगूल व्यक्ति को भी  दबोच दिया और व्यक्ति को पुलिस के हवाल कर दिया।   ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच  गया। एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने मामले में शाक्टी निवासी शेर सिंह को गिरफ्तार किया है और आईपीसी की धारा 179, भारतीय वन अधिनियम की 32,झ्र33 व 51 वाइल्ड लाईफ  एक्ट 1972 और 25 आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App